Breaking News

डेढ़ माह से चल रहा नर्मदा नीर आंदोलन

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

नर्मदा नीर को लेकर आज भीनमाल में चक्का जाम, प्रशासनिक अधिकारियो व समिति के बीच वार्ता विफल, दिनभर चला बैठको का दौर

भीनमाल :– नगर सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलवाने की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित अनिशिचतकालीन धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान व क्रमिक अनशन दिनों-दिन विकराल रूप धारण करता नजर आ रहा है। सोमवार को ४३ वें दिन जारी रहा। इस दौरान श्री स्वर्णकार सेवा समिति व मुसलमान बागवान समाज द्वारा सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। सवेरे १० बजे श्री स्वर्णकार सेवा समिति के प्रतिनिधि कोलचंद सोनी व पार्षद तेजाराम सोनी के नेतृत्व में बड़ी सं2या में समाज के लोगो रैली के रूप में धरनास्थल पहुंचे। यहां करीब घंटाभर तक धरना देकर समिति की मांगो को जायज ठहराते हुए आंदोलन को बड़ा रूप प्रदान करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर कोलचंद सोनी ने नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट में देरी व उत्पन्न पेयजल संकट से अवगत करवाकर सरकार व प्रशासन से शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने की मांग की।

इसके बाद रैली के रूप में नारेबाजी करते एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन व नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया। इस अवसर पर भरत सोनी, प्रकाश सोनी, चंदूलाल, हंसराज, दिनेशकुमार, हितेशकुमार, राजेशकुमार, संतोषकुमार, भंवरलाल, मुकेशकुमार, मांगीलाल, सांवलचंद, डायालाल, श्रवणकुमार,जयंतिलाल, राजेन्द्रकुमार, अरविदकुमार, प्रितेश, हंसमुख व नरेश सहित बड़ी सं2या में समाज के लोग मौजूद थे। इसके बाद बागवान मुस्लिम समाज द्वारा सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर क्षेत्रवासिंयो की मांग पर शीघ्र अमल करवाकर नर्मदा का पानी शीघ्र उपल4ध करवाने की मांग की। इस अवसर पर हाजी तैयब बागवान, रफीक खां, असकर खां, शरीफ खां, युसूफ अली, रजाक खां, चिराज मोह6मद, मोह6मद अकरम, नावेद खां, आबीर खां, सुतलान खां, अ4दूल खां, सुमीर खां, जूनेद खां, जावेद खां व शहजाद अली सहित बड़ी सं2या में बागवान समाज के लोग मौजूद थे। वही सोमवार को क्रमिक अनशन पर पार्षद तेजाराम सोनी, स्वर्णकार सेवा समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश सोनी, दिनेश एम सोनी, श्रवण सोनी, दिनेश बी सोनी, श्रवण घांची, रफीक बागवान व अबूब बागवान क्रमिक अनशन पर रहे।

बंद व चक्का जाम को लेकर दिनभर बनी रणनीति :-
नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को स्थानीय वाराहश्याम मंदिर व धरनास्थल पर दिनभर विभिन्न व्यौपारिक, सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संगठनो के साथ बैठको का दौर जारी रहा। वाराहश्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में अलग-अलग व्यौपारिक संगठनो के पदाधिकारियो ने भाग लेकर बंद को पूर्ण सफल बनाने के लिए शत प्रतिशत सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शेखर व्यास, संयु1त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, खाघ व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश माहेश्वरी, आटोमोबाईल एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुनसिंह भूतेल,मणिहारी-फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सुखाडिया, रेडिमेट संघ के अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, श्याम खेतावत, वस्त्र व्यापार संघ के प्रतिनिधि उ6मेदसिंह भाटी, बगदाराम देवासी, अर्जुनसिंह राव, सांवलाराम परमार, श्रवणकुमार अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल सहित विभिन्न व्यौपारिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने भाग लेकर बंद को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। इस दौरान बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिवनारायण विश्रोई ने नेतृत्व में अधिव1ताओ ने समिति के सदस्यो से मुलाकात कर बार की तरफ से मंगलवार को भीनमाल बंद व च1का जाम का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की। इस अवसर पर अधिव1ता शैलेन्द्रसिंह राठौड, ईश्वरसिंह देवड़ा, नंदकिशोर दवे, अशोकङ्क्षसंह ओपावत, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, भरतसिंह भोजाणी व जोधाराम देवासी सहित बड़ी सं2या में अधिव1ता मौजूद थे। इसी प्रकार कचहरी परिसर में स्थित प्रलेख एवं स्टाप संघ व होलसेल मेडिकल एसोसिएशन ने भी बंद में पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। समिति के सदस्य दिनेश दवे नवीन ने बताया कि भीनमाल बंद व च1का जाम के दौरान शहर के समस्त दस प्रवेश मार्गो को बंद करने सहित अन्य तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया है। दवे ने आमजन व ग्रामीणो से खरीददारी व अन्य कार्य के लिए भीनमाल नही आकर सहयोग की अपील की। दवे ने बताया कि इस दौरान कानून, शांति व्यवस्था व लोकतात्रिक प्रकिया की पूर्ण पालना की जाएगी।


पुलिस-प्रशासन व समिति के बीच वार्ता विफल :

भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों की लाईफ लाईन मानी जाने वाली नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग को लेकर गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को भीनमाल बंद व चक्का जाम को लेकर समिति द्वारा सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। वही अभी तक आंदोलन को हल्के में आंकने वाले जिला व उपखंड प्रसाशन की भी कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ती नजर आ रही है। सोमवार को स्थानीय उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम जवाहरराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल, थानाधिकारी दुलींचंद गुर्जर व समिति सदस्यो की मौजूदगी में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने प्रशासन द्वारा नर्मदा परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए किए जा रहे प्रयासो से अवगत करवाकर मंगलवार को समिति द्वारा आयोजित भीनमाल बंद के दौरान च1का जाम कार्यक्रम को स्थगित करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। समिति के सदस्यो ने भीनमाल बंद व च1का जाम के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन की हठधर्मिता व घमंड को जि6मेदार ठहराते हुए च1का जाम स्थगित करने से इंकार किया। सदस्यो ने दो माह से संचालित आंदोलन को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा हल्के में आंककर नजर अंदाज कर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र का अपमान बताया। सदस्यो ने अवगत करवाया कि मंगलवार को भीनमाल बंद के दौरान लोकतांत्रिक व्यवस्था की पूर्ण पालना की जाएगी। शहरवासिंयो द्वारा किसी के साथ अभ्रद व्यवहार या अभ्रद भाषा का प्रयोग नही किया जाएगा। नही सरकारी व गैर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन क्षेत्रवासिंयो की वाजिब मांगो को लेकर च1का जाम हर हालात में होगा। समिति सदस्य दिनेश दवे नवीन ने अवगत करवाया कि क्षेत्रवासिंयो द्वारा वाजिब व गंभीर मांग को लेकर मजबूरन आंदोलन किया जा रहा है। ऐसे हालात में पुलिस-प्रशासन का भी दायित्व बनाता है कि वे आमजन के साथ अच्छा व्यवहार कर सहयोग करे। पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल व थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर ने भी मु2य मार्गो को अवरूद्व नही कर कानून व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग की अपील की। इस अवसर समिति सदस्य शेखर व्यास, नरेश अग्रवाल, मोहनसिंह सिसोदिया, दिनेश दवे नवीन, हेमसिंह राव, अशोकसिंह ओपवत, सुरेश मीडिया, भरतसिंह भोजाणी, हाजी तैयब बागवान, कपूरचंद गहलोत, मांगीलाल गहलोत, मदनसिंह राव, जगदीशप्रसाद शर्मा, श्रवणसिंह राव, जबराराम भाटी, विक्रमसिंह ईरानी व शैतानसिंह भाटी मौजूद थे। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान नर्मदा नहर परियोजना को लेकर संचालित आंदोलन के तहत उपखंड प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासो से अवगत करवाया। एसडीएम ने नर्मदा परियोजना के अधिकारियो के मुताबिक आगामी छह माह में पाईपलाईन के जरिए भीनमाल शहरवासिंयो को नर्मदा का पानी उपल4ध करवाने की बात कही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …