Breaking News

शीतला माता मंदिर में टाइल का कार्य कराने में मुस्लिम समाज आया आगे

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ ऊंचा गांव स्थित शीतला माता मंदिर में टाइल लगाने का कार्य कराने में आगे आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे का संदेश दिया है।

तो वहीं मौके पर शेर खान मलिक प्रधान मस्जिद कमेटी, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जमालुद्दीन,बाबू खान सिद्दीकी,महमूद खान,हाजी सुलेमान,सैफी हाजी,कम्मन सैफी,सोकिन ,ट्रेलर साहिल खान, जावेद ठेकेदार,उमरी खान के साथ मिलकर हुए शीतला माता मंदिर में होली से पहले कार्य में टाइल लगाने की मांग रखी गई।जिसका समाज के लोगों ने समर्थन करते हुए भाईचारे का कदम बताया गांव के बुद्धिजीवी प्रेम सिंह अधाना,प्रधान ग्राम सेवा समिति डॉ.श्याम वीर नरसिंह अधाना सतीश,अधाना युवा भाजपा नेता आदि के साथ टाइल मिस्त्री से कार्य का शुभारंभ कराया मस्जिद में कम टाइल रंग पेंट मरमत करके खूबसूरत बना दी।

जिसमें गांव के हिंदू भाइयों का भी सहयोग रहा। क्यों ना कमेटी मस्जिद के पास बना माता मंदिर जो कई जगह से टूटा हुआ है रिपेयर कर टाइल लगवा दें सब ने शेर खान मलिक का समर्थन किया मस्जिद के काम को रोक कर मिस्त्री को होली के त्योहार से पहले मंदिर को तैयार करने को कहा ग्राम सेवा समिति के प्रधान प्रेम सिंह अधाना ने मुस्लिम समाज के धन्यवाद कर कहा ऊंचा गांव हमेशा अमन भाईचारा प्यार मोहब्बत का प्रत्येक रहा है यहां हिंदू मुस्लिम नाम चीज नहीं है सब मिलकर रहते हैं डॉक्टर श्यामवीर ने यह सब मस्जिद के इमाम मौलाना जमालुद्दीन साहब के साथ मिलकर रहने का नतीजा बताएं नरसिंह अधाना ने कहा प्यार मोहब्बत इंसानियत से बड़ा कोई कार्य नहीं है रंजीत सिंह सैनी ने कहा हमारे हिंदुस्तान का कलचर सभ्यता यही है एक दूसरे के त्यौहार खुशी गमी में साथ रहे मौलाना जमालुद्दीन ने कहा हमें सारे मुल्कों से खूबसूरत हिंदुस्तान सारे जिलों में फरीदाबाद और सारा गांव में ऊंचा गांव खूबसूरत लगता है हमें खुशी है हम ऐसे लोगों में रहते हैं जहां प्यार मोहब्बत भाईचारा नस-नस में बसा हुआ है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्योगों के लिए है नायाब बजट: वीरभान शर्मा

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *