Breaking News

कैंप कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई मासिक बैठक

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूर्व में किये गए कार्यो को जन जन तक पहुंचाए-नगर अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर के सत्यानगंज बैंक रोड पर स्थित समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद के अध्यक्षता में रविवार को मासिक मासिक बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक मे नगर अध्यक्ष द्वारा जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी से कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाए और नगर में नागरिकों को हो रही असुविधा पर भी चर्चा कर जल्द सुविधा दिलाने का प्रयास करें।

वही लोकसभा चुनाव को देखते हुए नगर मे समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा किया गया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए कार्य सभी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाएं और बताने का कार्य करें। जिससे हम सब की सरकार बन सकें। इस दौरान सदानंद यादव पूर्व जिला महासचिव, कमलेश श्रीवास्तव, रजायत खान युवजन सभा नगर अध्यक्ष, डॉक्टर मो० इस्लाम, राजन, रमजान अली, हाफिज रोशन, मो० अजीम, इसरार अहमद, शौकत अली, मो० शफीक, किस्मत कुशवाहा, मो० अलीम, चुल्लन बिंद, गोपाल सोनकर, इरफान टेलर, मोगीश आलम, शमशेर अली, मुकीम अहमद, साबिर अली, बरकत अली, बन्ने हाफिज,‌ सोनु गुप्ता, राजकुमार सिंह पुर्व चेयरमैन प्रत्याशी के साथ दर्जनो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बाढ़ प्रभावित गांवों मे पहुचा विधायक मन्नू का काफिला पीडितो से कहा मिलेगी हर संभव सहायता

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक मन्‍नू अंसारी गंगा के बाढ़ …