Breaking News

मीरजापुर-25 भेड़ो कि विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित हिनौता गांव निवासी दुखरन पाल अपने 25 भेड़ को पास के ही जंगल मे चराने गया हुआ था अचानक विषाक्त पदार्थ खाने से 25 भेड़ मुँह से गाज फेंककर दम तोड़ दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दुखरन पाल पुत्र नरोत्तम पाल निवासी हिनौता, अपनी 25 भेड़ो को लेकर लतीफपुर (दमड़ी के झोर) जंगल मे रोज की भांति आज दिन शुक्रवार को घर से निकला हुआ था भेड़ चराने जंगल में तभी अचानक से जंगल में ही 25 भेड़ो अलग अलग जगहों पर मुँह से गाज फेंककर दम तोड़ दी।
भेड़ स्वामी का कहना है कि कोई खाने वाला लाई में जहर मिला दिया था जिससे हमारी 25 भेड़ मर गई। हिनौता ग्राम प्रधान रामनारायन चौहान ने बताया कि भेड़ स्वामी दुखरन पाल पुत्र नरोत्तम पाल बहुत ही गरीब है, भेड़ स्वामी द्वारा अहरौरा पुलिस और स्थानीय लेखपाल को सूचना दे दी गई।

 

मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित हिनौता गांव निवासी दुखरन पाल अपने 25 भेड़ को पास के ही जंगल मे चराने गया हुआ था अचानक विषाक्त पदार्थ खाने से 25 भेड़ मुँह से गाज फेंककर दम तोड़ दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दुखरन पाल पुत्र नरोत्तम पाल निवासी हिनौता, अपनी 25 भेड़ो को लेकर लतीफपुर (दमड़ी के झोर) जंगल मे रोज की भांति आज दिन शुक्रवार को घर से निकला हुआ था भेड़ चराने जंगल में तभी अचानक से जंगल में ही 25 भेड़ो अलग अलग जगहों पर मुँह से गाज फेंककर दम तोड़ दी।
भेड़ स्वामी का कहना है कि कोई खाने वाला लाई में जहर मिला दिया था जिससे हमारी 25 भेड़ मर गई। हिनौता ग्राम प्रधान रामनारायन चौहान ने बताया कि भेड़ स्वामी दुखरन पाल पुत्र नरोत्तम पाल बहुत ही गरीब है, भेड़ स्वामी द्वारा अहरौरा पुलिस और स्थानीय लेखपाल को सूचना दे दी गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …