Breaking News

व्यापारी दिवस 3 सितम्बर को घोषित करने के उपलक्ष्य में व्यापारी सम्मान समारोह

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी०) उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी०) संगठन के स्थापना दिवस के 29 वर्ष पूरे होने पर 3 सितम्बर व्यापारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार से अनुरोध है कि बाकी दिवस की तरह 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाय इसी उपलक्ष्य में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस मना रहा है जिसमें शहर के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यापारी,डाक्टर एवं समाज सेवी को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल वैष्णवी लान,सिविल लाइन्स, गोरखपुर।
प्रदेश संगठन मंत्री मक्खन लाल गोयल ने कहा कि 3 सितम्बर व्यापारी दिवस सरकार की तरफ से घोषित किया जाय क्योंकि समाज में व्यापारी वर्ग सबसे अग्रणी है। हर कार्यों में सबसे आगे आकर सरकार के साथ रहकर सामाजिक कार्यों में सहयोग करता है और देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान व्यापारी का है। जिला महामंत्री अमित टिबड़ेवाल ने कहा कि सरकार से 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित करने के लिये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सरकार से माँग कर रहा है जो कि व्यापारी का भी हक है,क्योंकि व्यापारी का देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। देश का रक्षक फौजी-देश की अर्थव्यवस्था का रक्षक व्यापारी है। महानगर उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा कि सरकार से मांग है कि 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाय जिससे कि व्यापारी को समाज में सम्मान मिल सके जिसका वह हकदार है। प्रेसवार्ता में प्रदेश संगठन मंत्री मक्खन लाल गोयल, जिला महामंत्री अमित टिबड़ेवाल, युवा जिलाध्यक्ष अब्दुल मेराज खॉन, महानगर अध्यक्ष सुरेश सुद्रानियाँ, महानगर उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, प्रभुदयाल कमलापुरी, पवन जालान, मोहम्मद सैफ उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …