Breaking News

मोहर्रम जुलूस के सम्बंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

 

रिपोर्ट मो० अनस

 

गोरखपुर। ज्ञात हो कि 30/31 जुलाई को सम्भवतः यादगारे हुसैन मुहर्रम के आगमन पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। जुलूस निकाले जाने के संदर्भ में तमाम दुश्वारियां है। जिसका जिम्मा जिला प्रशासन का है।

हम शहरी अमन पसन्द नागरिक को प्रशासन से काफी उम्मीदें है। समस्याओं के निराकरण हेतु कमेटी के जिला सदर सय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में एक बीस सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय गोरखपुर की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गया और मुहर्रम के जुलूस को उठाने के सन्दर्भ में ऐक एक दुश्वारियां बताई गई जिनमे प्रमुखतः बताया गया की शहरे गोरखपुर में इमामबाड़ों की तादाद तकरीबन 352 है। लेकिन 245 इमामबाड़ों से जुलूस निकाले जाते है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुये जिला सदर सय्यद इरशाद अहमद ने कहा इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी शान्ति सदभाव की हिमायती है। और अमन के लिये कार्य करती है। और करती रहेगी
प्रस्तुत संदर्भित ज्ञापन में जुलूसों के पूर्व निर्धारित मार्गो को दुरुस्त किये जाने के सन्दर्भ में छतिग्रस्त सड़को की मरम्मत ठीक करा दिया जाये व 5 वी 9 वी 10 वी को इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सय्यद अदनान फारूक अली शाह मियां साहब की कयादत में परम्परागत जुलूस चिन्हित मार्गो से निकलता है। स्वयं औचक निरीक्षण करके ठीक करा दिया जाये जुलूस के मार्गो पर गन्दगी व जलजमाव का निराकरण करे चुना छिड़काव सफाई करा दिया जाये
मिया साहब इमामबाड़ा के चारो गेट पर प्रकाश के व्यवस्था ठीक करा दी जाये
आवारा जानवरो को पकड़ कर समुचित स्थानों पर भेजा जाये शहर के जुलूस के अतिरिक्त बड़ी संख्या में ग्रामीड क्षेत्रो से मुहर्रम जुलूस निकलते है। उनकी भी समस्या दूर की जाये सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस की निगरानी सुरक्षा प्रणाली व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाये जुलूस जाने के बाद पुलिस ड्यूटी पर मौजूद रहे

इमामबाड़ा कमेटी के महा सचिव हाजी सोहराब खान ने कहा की अमन के दस्तूर कायम रखने वाले तेव्हारो में खलल ना डाल सके सदीयो से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे कमेटी जिला प्रशासन की हर तरह से सहयोग करने को तैयार है।

शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि इमामे हुसैन की याद में जो जुलूस निकालने की हमारी परंपरा है वही यजीद जालिम के खिलाफ सदियों से चल रहा है और चलता रहेगा आने वाली पीढ़ी जाने की कर्बला में नबी के नवासे को किसने शहीद किया हम इस गम इस दर्द को कभी भूल नहीं सकते अपनी आने वाली पीढ़ी को भी बताएंगे यजीद कौन था क्यों उसने इमामे हुसैन को शहीद किया सिर्फ सत्ता के लालच में गद्दी पर बैठने के लिए हम हुसैनी जज्बे के साथ शांति और अमन के साथ जुलूस निकालेंगे।

सोहराब खान ,सय्यद वसीम इक़बाल ,शकील शाही ,मिन्नत गोरखपुरी ,आफताब अहमद, महफूज आलम, मुहम्मद वसीम, तामीर अजीजी, गुलाम अली खान ,मोहम्मद अनीस, अधिवक्ता हामिद अन्सारी ,शमशाद अहमद, ऐजाज रिज़वी ,नौशाद भोला, मिनहाज सिद्दीक़ी अधिवक्ता, आकिब अन्सारी ,मुमताज अन्सारी ,,कैस अख्तर, हामिद अन्सारी ,इरशाद अली ,सईद अहमद ,अब्दुर्रउफ ,सज्जाद अली राईन ,मोहम्मद शारिक, सय्यद अनस ,मोहम्मद आदिल अख्तर ,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …