Breaking News

मवई अयोध्या – प्रेम व आपसी सौहार्द का प्रतीक है होली का पर्व – अंशिका दीक्षित

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 21 मार्च – आगामी होली पर्व को लेकर मवई थाने में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी रूदौली अंशिका दीक्षित की अध्यक्षता आयोजित की गयी।

बैठक को सम्बोधित करती हुई एस डी एम अंशिका दीक्षित ने कहा कि यह पर्व भाईचारे ,प्रेम व आपसी सौहार्द का प्रतीक है, इसकी गरिमा बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य व दायित्व है। होली खुशियों का त्यौहार है इसे उत्साह व उमंग के साथ मनायें।लेकिन कोई ऐसा कार्य न करें जिससे रंग में भंग पड़े तथा कानून व्यवस्था बाधित हो।

सी ओ रूदौली आशीष निगम ने कहा कि रूदौली क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का केंद्र है। इस अमन व भाईचारे की मिसाल को सभी लोग कायम रखें।उन्होंने कहा कि होली पर्व के दिन जिन लोगों को रंग से आपत्ति है वह लोग घरों से निकलने में एहतियात बरतें जिन को आमंत्रित किया जाता है वही लोग शामिल हों।किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें।

सी ओ ने कहा कि त्यौहार खुशी के लिये होता है गमी के लिये नहीं।कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने कहा कि होली पर्व पर यदि कोई व्यक्ति हरा पेड़ काट कर होलिका में डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कच्ची शराब को बनने नही दिया जायेगा।इस अवसर तहसीलदार रूदौली राजेश वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुल्लापुर संतोष यादव,ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली,ग्राम प्रधान मांजनपुर राम बरन, पूर्व प्रधान मैनुद्दीन,हाफिज फुरकान,मो0 शारिक खाँ, मुजफ्फर हसन खाँ आदि लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …