मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बाजार एवं उमापुर की टीम के प्रतिभागियों का रहा दबदबा
अयोध्या – भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने रानी मऊ स्थित अमरचंद पटेल इंटर कॉलेज प्रांगण में कल दिनांक 19 दिसंबर 2023 को आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ किया, गया इस मौके पर विधायक श्री यादव के साथ खंड विकास अधिकारी मवई अखिलेश गुप्ता, तथा खंड शिक्षा अधिकारी रामाकांत राम ने भी मां सरस्वती के चित्र पर सुगंधित फूलों की माला अर्पण कर खेल प्रतियोगिता के प्रारंभ करने में भागीदारी निभाई, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के प्रति भागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक बहुत अहम हिस्सा है, जिस प्रकार से शिक्षा अर्जन में विभिन्न प्रकार की कक्षा से संबंधित पुस्तकों के अध्ययन एवं लेखन की आवश्यकता है उसी प्रकार शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रतियोगिता की भी आवश्यकता है, इसी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए हमारे केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेका नेक खेल प्रतियोगिता का आयोजन देश,प्रदेश, जिला, मंडल ,ब्लॉक से लेकर न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न खेल प्रति योगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में खेल से वंचित रह जाने वाले युवा प्रतिभावान,प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने का मौका एवं सौभाग्य दोनों प्राप्त होगा, विधायक रामचंद्र यादव द्वारा विजई उप विजई टीम के प्रतिभावान कबड्डी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के अलावा खेल में अन्य स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करते हुए और अधिक तैयारी करने हेतु प्रेरित किया गया,श्री यादव द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया, बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में मां गुरुदेवी विद्या मंदिर इंटर कालेज उमापुर टीम में विजय हासिल किया, बालक कबड्डी प्रतियोगिता में उमापुर इंटर कॉलेज एवं बाबा बाजार के मध्य हुई प्रतियोगिता में बाबा बाजार टीम विजई रही, लंबी कूद बालक वर्ग में ऋषि नंदन उमापुर, मोहम्मद कैफ भवानी पुर,संजय बाघेड़ी आदि शामिल रहे, लंबी कूद प्रति योगिता में महक बानो कसारी, द्वितीय स्थान दिव्यांशी एवं प्रियांशी रानी मऊ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, उक्त एक दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई मवई के मंत्री संजय सिंह, भाजपा युवा नेता अमरनाथ दुबे (श्रवण भैया) वरिष्ठ नेता निर्मल शर्मा,
ग्राम प्रधान नेवरा विक्रमा यादव,संजय जायसवाल (पापू लाल) आशीष सिंह, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर पवन कुमार सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव डब्बू आदि लोग उपस्थित रहे।