Breaking News

मवई अयोध्या – दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला की कल छठवें दिवस की लीला की प्रस्तुति की गई।

जिसमें राजा दशरथ और कैकेई का संवाद दिखाया गया जिसमें राजा दशरथ से कैकेई ने अपने दो वरदान मांगे एक भगवान राम को वनवास व दूसरा भरत को राज गद्दी।उसको लेकर दशरथ व्याकुल हो गए। उन्होंने रानी कैकेई से इसके बदले कोई दूसरा वर मांगने का अनुरोध किया।

रानी कोपभवन चली गई उसके बाद भगवान राम ने सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ पितृ और मातृ धर्म का पालन करते हुए वन की ओर रवाना हुए रास्ते में गंगा घाट पार करते वक्त केवट से उनकी मुलाकात हुई केवट राम संवाद हुआ। लोग इस लीला को देखकर काफी भावुक हुए तथा मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने कमेटी के समस्त कलाकारों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान प्रतिनिधि बनगांवा जितेंद्र यादव का वरिष्ठ पत्रकार व आदर्श श्री राम लीला समिति सरैठा नितेश सिंह ने स्वागत किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …