Breaking News

मवई अयोध्या – थाना पटरंगा एण्टी रोमियों टीम द्वारा चलाया गया ‘मिशन शक्ति’ एवं ‘शक्ति दीदी’ अभियान

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर ऑडियो/वीडियो/पंपलेट के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया गया जागरुक
अयोध्या – मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के अन्तर्गत पटरंगा थाना  अध्यक्ष ओमप्रकाश के निर्देशन में पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली मैं  एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कालेजों, गांवों/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास  मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। पटरंगा पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा एवं कलश यात्रा के दौरान महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी तथा उनके अधिकार को अवगत कराया गया मिशन शक्ति चार  की म्यूजिक धुन को भी सभी महिलाओं को सुनाया गया अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ऑडियो/वीडियो/पंपलेट के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि)  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
इस मौके पर उप निरीक्षक सुधाकर सिंह कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल अवनीश कुमार सिंह एवं एंटी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबल आकांक्षा तिवारी मौजूद रही

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: एल0जी0 बेटे की तो सांसद बेटी को वरासत सौपनें के लिये कर रहे राजनीति जिले व यहॅा के लोगों से दोनो का कोई लेना देना नही: सत्यदेव यादव

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन पत्र की खरीद शुरू हो …