Breaking News

बहराइच: बारिश ने किसानों के धुल दिए सपने…….

बहराइच- अचानक आए आंधी पानी से लोग हुए परेशान फसल हुई बर्बाद तो फिर जाएगा मेहनत पर पानी

रि‌पो‌ट सत्यम ‌‌ श्रीवासतव बहराइच

बहराइच जिले के विकासखंड मिहींपुरवा बहराइच एवं बलहा व शिवपुर में शाम को आंधी के साथ बारिश होने से खेतों में कटी फसल धान की भीग कर बर्बाद होने की ओर है किसान इससे भयभीत हुए फसल खराब होने के डर और आंधी पानी को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दी है

किसानों ने बताया यदि आंधी पानी जैसी देवियों प्रकोप रहा तो वह दैनिक जीवन में बहुत ही परेशान होंगे और सारी फसल खराब हो जाएगी वही एक और किसानों ने बताया कि जो फसले खेत में धान की लगी हुई है वह काटने की ओर है ऐसे में आंधी और पानी की वजह से फसलों की बर्बादी निश्चित है किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं, ग्राम पंचायत सरैया के किसान मिठाई लाल ने बताया आंधी पानी के चलते बड़ी समस्या आई है और गिरा तो फसल बर्बाद होगी और भारी नुकसान होगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …