मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
रसोईया विद्यालय परिवार की एक कड़ी – राम चंद्र यादव
अयोध्या – रुदौली सर्किल के खंड शिक्षाक्षेत्र/ विकास खंड मवई के अंतर्गत नेवरा कस्बे में स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में कल दिनांक २२ दिसंबर २०२३ को खंड शिक्षा क्षेत्र मवई अधीनस्थ सरकारी विद्यालयों में रसोइयों के पद पर कार्यरत रसोइयों में विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में 416 कंबलों का वितरण किया गया, कम्बल वितरण समारोह कार्यक्रम में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि विद्यालयो की रसोइया विद्यालय परिवार की एक कड़ी है, जिनके द्वारा नव निहालों एवं शिक्षारत बालक/बालिकाओं को मानक के अनुसार प्रत्येक शिक्षार्जनअवधि में विभिन्न प्रकार के पकवान/भोजन को तैयार कर बच्चों को खिलाया जाता है, जो बहुत ही पुनीत एवं श्रेष्ठ कार्य है, श्री यादव ने उपस्थित सभी रसोइयों से आग्रह करते हुए कहा आप सब अपने कर्तव्यों का समुचित सुचाररूप से अनुपालन करें, ताकि सरकार की उक्त बहुआयामी सोच एवं मंशा पूर्ण रूप से साकार हो,ताकि छात्र-/छात्राये उक्त मध्यान भोजन योजना से लाभान्वित हो सके, विधायक श्री यादव ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की द्वारा गरीब, कमजोर, असहाय तथा कृषकों के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, तथा किस योजना से कैसे आम जनमानस लाभान्वित होगा ? उसपर विधवत प्रकाश डालते हुए अवगत कराया,गया, कम्बल वितरण समारोह में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के अलावा प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मवई रमाकांत राम, विष्णु गुप्ता ,भाजपा युवा नेता निर्मल शर्मा, ग्राम प्रधान नेवरा विक्रमा यादव, संजय कुमार जायसवाल (उर्फ पापू लाल ), भीम सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई मवई के मंत्री संजय सिंह, दिवाकर मिश्रा, शरीफ भाई, आशीष सिंह,विनोद कुमार श्रीवास्तव, दीपिका गुप्ता, सर्वेश कुमार, रोहित कुमार, राम कुमार ,आशीष आदि लोगों ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।