मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने सोमवार सुबह अपने साथियों संग परिषदीय विद्यालय व बीआरसी कार्यालय खैरनपुर पहुंचकर झाडू लगा व कूडा उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विधायक ने तीन दिवसीय स्वच्छ रुदौली सुन्दर रुदौली कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूरे बीआरसी परिसर की इस दौरान विधायक राम चंद्र यादव ने न केवल नगर पालिका रुदौली के ईओ सुरेश मौर्य व पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई की बल्कि परिसर मे इंटरलॉकिंग व विद्यालय के सामने नाला निर्माण के लिए भी ईओ को निर्देशित किया। इस दौरान जलभराव वाले स्थल पर ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए भी आदेशित किया।
बीआरसी परिसर की साफ सफाई के उपरांत श्रीराम नगर वार्ड अंतर्गत परीमाता मंदिर परिसर मे भी विधायक द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियो से हर घर तिरंगा अभियान व स्वच्छ रुदौली सुंदर रुदौली अभियान से जुड़ने की अपील की।
इस दौरान ईओ सुरेश मौर्य,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी, पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, आदित्य पाठक, रामानुज तिवारी, मनोज यादव, दिनेश यादव, विकास मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।