मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
स्टंट बाजो पर कसा शिकंजा
अयोध्या – सोमवार की शाम गस्त पर निकले रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम अचानक मवई पहुंचे। यहां नेशनल हाइवे से लिंक मार्ग मवई-पटरंगा पर अचानक स्वयं वाहनों की चेकिंग लगा दी।सूचना मिलते ही एसओ पटरंगा ओम प्रकाश भी दल बल के साथ पहुंचे।अचानक शुरू हुई पुलिस की चेकिंग में कई ट्रिपल सवारी, मॉडिफाई सलेन्सर वाले व बिना कागज फर्राटा भरने वाले दो पहिया वाहन फंस गए।पुलिस की अचानक सख्ती दिखते ही वहां हड़कंप मच गया।सीओ ने कई स्टंटबाजो को कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।बिना हेलमेट व बिना कागज फर्राटा भरने वाले 7 वाहनों का एमबी एक्ट में चालान भी किया।