Breaking News

मवई अयोध्या -रशेष गुप्ता बने बीडीओ मवई

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

खण्ड विकास अधिकारी सोहावल रशेष गुप्ता को तात्कालिक प्रभाव से खण्ड विकास अधिकारी मवई के पद पर तैनात किया गया। डीएम की तरफ से हुए अनुमोदन तथा जिला विकास अधिकारी की तरफ से जारी किये गए लेटर में रशेष गुप्ता को बीडीओ का प्रभार अविलम्ब ग्रहण करके लौटती डाक से प्रभार प्रमाण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
ज्ञात हो कि खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक का कार्यकाल विवादों भरा रहा।प्रधान के एक गुट कई महीनों से मोनिका पाठक को बदलवाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए था लेकिन बीडीओ की मजबूत पकड़ के आगे सभी का प्रयास असफल हो जाता था।गत माह हुए विधान परिषद चुनाव में पटरंगा में ग्राम प्रधानों ने सांसद से भी बीडीओ का तबादला करने की मांग की थी।प्रधानों को उसमे भी कामयाबी नही मिली।मवई ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष के पति राजेश यादव ने बीडीओ के खिलाफ खुल कर कमान संभाली और कई प्रधानों से हस्ताक्षर करवाया।हालांकि कुछ चतुर किस्म के प्रधानों ने हस्ताक्षर नही किया था क्योंकि उनको मालूम था कि यदि नही हट पाईं तो फिर पैसे निकालने के लिये आसानी से डोंगल नही लगेगा।बहरहाल राजेश यादव अपना प्रयास जारी रखे हुए थे।सबसे बड़ी बात उन्होंने एलान कर दिया था कि जब तक मोनिका पाठक का तबादला मवई ब्लाक से नही हो जाता तब तक ब्लाक परिसर में कदम नहीं रखेंगे।राजेश यादव ने बताया कि चार माह से ब्लाक नही गये थे।उधर कुछ पंचायत सचिव भी बीडीओ के तबादले की खबर सुन कर राहत की सांस ले रहे हैं और एक दूसरे की तरफ देख कर आंखों से इशारा करके मन्द मन्द मुस्कुरा रहे हैं।बहरहाल तबादला जैसे भी हुआ हो लेकिन राजेश यादव इसका श्रेय खुद दे रहे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …