Breaking News

मवई अयोध्या – बार एसोसिएशन रूदौली का चुनाव संपन्न

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी, महामंत्री रविन्द्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव निर्वाचित

अयोध्या 7 जून – बार एसोसिएशन रूदौली के चुनाव के सीधे मुक़ाबले में अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी, महामंत्री रविन्द्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव निर्वाचित हुए।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष साहब शरण वर्मा व चुनाव अधिकारी हरि नारायण यादव ने संयुक्त रूप से बताया की बार एसोसिएशन रुदौली में 157 मतदाताओं में से 155 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद हेतु गोरखनाथ तिवारी को 85 मत प्राप्त हुए वहीँ राम मिलन यादव को 70 मत प्राप्त हुए।महामंत्री पद हेतु रविन्द्र तिवारी निर्वाचित हुए।रविन्द्र तिवारी को 75 मत व अमर सिंह यादव को 65 मत प्राप्त हुए तीसरे स्थान पर रहे दशरथ लाल को 14 मत से संतोष करना पड़ा।

वरिष्ठ उपाध्याय पद हेतु दिलीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम मनोरथ वर्मा को मात्र 4 मतों के अन्तर से पराजित किया दिलीप सिंह को 79 मत व राम मनोरथ वर्मा को 75 मत प्राप्त हुआ।वही कोषाध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बृज कुमार शर्मा को 52 मतों के भारी अन्तर से पराजित कर जीत दर्ज की।नन्द किशोर यादव को 103 व बृज कुमार शर्मा को 51 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष प्रथम हेतु प्रदीप यादव व राजकुमार वर्मा जीते।उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु अखण्ड सिंह 126 मत व रामकुमार 91 मत पाकर निर्वाचित हुए।

वहीं रामेश्वर पिन्टू को 84 मत पर संतोष करना पड़ा।एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन साहब शरण वर्मा एवं चुनाव अधिकारी हरि नारायण यादव ने बताया कि संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर अमरेंद्र नाथ मिश्रा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर विरेंद्र कुमार यादव संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर लाल मणि यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके है ।एल्दर्श कमेटी की सदस्यों में कमलेश कुमार मिश्र,राम नरेश यादव,सीता राम वर्मा, राम सुख वर्मा एडवोकेट की चुनाव में सराहनीय भूमिका रही।

क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने दी बधाई

बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद क्षेत्राधिकारी आशीष निगम व कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने तहसील परिसर पहुंच कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी ने की पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Ibn news Team DEORIA सुभाष चंद्र यादव बैठक से अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी …