Breaking News

विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा विशाल जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा विशाल जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एनेक्सी भवन गोरखपुर मे विभिन्न विकास खण्डों से और नगरीय प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र से कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर, ए.एन.एम.,आशा कार्यकत्रिया,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम, माननीय श्री सीताराम जायसवाल ,विशिष्ट अतिथि क्रमशः सिविल जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री देवेन्द्र कुमार द्वितीय, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री संजय सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन आशुतोष खरवार, अध्यक्षता मुख्यचिकित्साधिकारी महोदय डा.सुधाकर पाण्डेय ,उपस्थिति विशेष रूप से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल डा.ए.एन.प्रसाद, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.अमित शाही,नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेन्द्र त्रिपाठी, सामाजिक मनोरोग कार्यकर्ता संजीव निषाद, कम्यूनिटी नर्स प्रदीप वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के.एन.बरनवाल इत्यादि की रही।सभी मंचस्थ गण द्वारा मानसिक विकार पर वक्तव्य दिया गया और मानसिक रोग के प्रति जागरूक किया गया।संचालन रमेन्द्र त्रिपाठी नैदानिक मनोवैज्ञानिक के द्वारा किया गया और बताया गया की 3 वर्ष मे लगभग 47941 मरीज सभी ओ.पी.डी. परीक्षण किये गये है जिसमें 34233 कामन मेंटल डिसआर्डर के और 12004 सिविर मेंटल डिस आर्डर के है 39000 के लगभग क्राइसिस हेल्पलाइन नं.पर काल आया जिसको परामर्श दिया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …