Breaking News

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने यूके से आए छात्रों के 17 दिवसीय भारतीय दौरे की मेजबानी की

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) ने यूके सरकार की ट्यूरिंग योजना के तहत हैवंत एंड साउथ डाउन्स कॉलेज (एचएसडीसी) यूके से आए छात्रों के प्रतिनिधि मंडल की मेज़बानी की।

20 फरवरी से 7 मार्च,2024 तक यूके एलीट स्पोर्ट्स ग्रुप (यूकेईएसजी) के सहयोग से आयोजित हुए इस दौरे का उद्देश्य खेलकूद,मीडिया और सांस्कृतिक अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना रहा। मानव रचना परिसर में विदेशी प्रतिनिधियों के पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इसके बाद उन्हें परिसर का दौरा कराया गया। इस दल का नेतृत्व टीम लीडर जूलियो ने किया। इनमें,असिस्टेंट प्रिंसिपल एचएसडीसी आरोन बट्सन,एजुकेशनल विजिट कोऑर्डिनेटर बॉबी क्राउन,सीओओ यूकेईएसजी,एचएसडीसी लखबीर सिंह सहित 16 छात्र व संकाय सदस्य शामिल रहे। दौरे के दौरान विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति की समझ और ज्ञान प्रदान करने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इनमें फुटबॉल,क्रिकेट और शूटिंग प्रशिक्षण सत्रों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं संगीत संध्या पर बोनफायर के साथ खूब मस्ती की। दौरे के दौरान प्रतिनिधियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इसमें इसमें पाक सत्र,मीडिया कार्यशालाएं,शूटिंग रेंज अनुभव,रचनात्मक कार्यशालाएं,भांगड़ा सत्र के साथ मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में स्पोर्ट्स असेसमेंट सत्र भी शामिल रहा। अपने प्रवास के दौरान विदेशी मेहमानों को स्थानीय बाजारों का दौरा भी कराया गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भारतीय संस्कृति को नजदीक से समझने का मौका दिया गया।

प्रतिनिधियों को ताज महल और अक्षरधाम जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा कराया गया,साथ ही एडोब एक्सपर्ट के साथ डिजाइन थिंकिंग कार्यशाला में भाग लेने का भी मौका मिला। वहीं स्पोर्ट्स जर्नलिज्म कार्यशाला में भारत के अग्रणी खेल पत्रकारों के साथ खेल पत्रकारिता की बारीकियां जानने का अवसर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अरावली रेंज में ट्रैक कराने के साथ ही परिसर में नियमित योग और ध्यान सत्र में भागीदार बनाया गया। इस दौरे की रूपरेखा सितंबर 2023 में बनाई गई थी,जब यूके की टीम ने मानव रचना परिसर आकर चार दिनों तक व्यापक जानकारी जुटाते हुए विविध मुद्दों पर चर्चा की थी।

यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ.अमित भल्ला के दृष्टिकोण के कारण संभव हुआ है। इसके सफल संचालन में डॉ.हनु भारद्वाज,डायरेक्टर,करियर डेवलपमेंट (सीआरसीडीसी),अंबिका वासुदेव,हैड,करियर एडवांसमेंट, सीआरसीडीसी,अगम तलवार – प्रशासक खेल-एमआरईआई ने परियोजना की अवधारणा और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. शअमित भल्ला ने कहा”खेल लंबे समय से मानव रचना संस्थान का अभिन्न अंग बना हुआ है,जो हमारी यात्रा को बेहतर बनाता है। यूकेईएसजी के छात्रों की यात्रा ने ना केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत में एक वैश्विक अनुभव जोड़ा है,बल्कि इसका आगे का मार्ग भी प्रशस्त किया है। ऐसे वैश्विक स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को विभिन्न अनुभव प्राप्त होते हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …