Breaking News

लखीमपुर खीरी – प्राथमिक विद्यालय गौरिया मे मीनू के हिसाब से नहीं बन रहा है

लखीमपुर खीरी ग्राम पंचायत गौरिया विकास खणड रमियाबेहड़ मे मिड डे मिल मे हो रही हैं काला बाजारी ।प्राथमिक विद्यालय गौरिया मे मीनू के हिसाब से नहीं बन रहा है भोजन प्रति दिन अलग अलग प्रकार से तैयार है मीनू उसी मीनू के हिसाब से भोजन बनना चाहिए लेकिन आधयापक अपने मन माने ढंग से बनवाते भोजन गुरुवार को रोटी सबजी का है मीनू सबजी और चावल बनाकर वितरण किया गया ।भोजन भी गुणवत्ता विहीन।जब जानकारी मांगी गयी तो बताया कि किसी कारण वश आटा नहीं मिल पाया यह कहकर आधयापक जी ने झाणडा अपना पल्ला।साफ सफाई भी नहीं मिली उचित ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …