Breaking News

लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी राजस्थान ड्रॉप रोबॉल अस्सोसिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी और भारतीय सेना के जो 11जवान शहीद हुऐ उन्हें आज ड्रॉप रोबॉल खेल मैदान पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुण्य आत्माओ की शांति की प्रर्थना की राठौड़ ने कहा कि एक योद्धा की वीरगति राष्ट्र में शोक के साथ गर्व का भाव भरती है। गर्व राष्ट्र के लिए प्राणोत्सर्ग करने की अपनी महान परम्परा पर… गर्व उनकी शौर्य से भरी जीवनयात्रा पर… गर्व उनके पराक्रम पर…
एक योद्धा सैनिक जब प्रयाण करता है तो वह जाते जाते राष्ट्र को एक साथ खड़ा कर जाता है। CDS विपिन रावत की मृत्यु के बाद शोक में डूबे राष्ट्र को देख कर समझ आता है कि संसार में सबसे अधिक आक्रमण झेलने के उपरांत भी , भारत पूरी प्रतिष्ठा के साथ पुष्पित, पल्लवित हो रहा है तो क्यों हो रहा है। जो राष्ट्र अपने सैनिकों को इस प्रकार पूजता हो, वह कभी पराजित नहीं हो सकता।
योद्धाओं की मृत्यु राष्ट्र में छिपे देशद्रोहियों की भी पहचान कराती है। शोकाकुल समाज के किसी कोने से उठने वाले कहकहे स्पष्ट कर देते हैं उस आधे मोर्चे की लड़ाई को, जिसे सामान्य दिनों में समाज देख नहीं पाता। CDS की मृत्यु पर हँसने वाले देशद्रोही अब स्पष्ट पहचाने जा रहे हैं, यह भी सुखद ही है। देश उन्हें भी स्मृति में रखेगा।
जाओ सेनापति! राष्ट्र गर्व से तनी हुई छाती और उठे हुए मस्तक के साथ प्रणाम करता है तुम्हें ! मातृभूमि अपने वीर पुत्रों को कभी नहीं भूलती किशन मालावत,आदर्श पराशर भावेश पारीक, गंगा सुवालका, मनीषा लोहार, रिमझीम राठौड़,,पायल राठौड़,नम्रता कंवर,किरण चौहान,सोनम , संतोष राजपूत, अंजली छिपा,खुशनुमा बानू,टोनी,शीतल राजपूत,सृष्टि, लक्ष्मी, सोनिया,इंद्रा,दीक्षा,राखी,

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …