Breaking News

रानीखेड़ा में चारभुजा मंदिर पर कलश स्थापना 26 जनवरी को,

 

शुक्रवार को यज्ञशाला भूमि पुजन हुआ

बीगोद– कस्बे के समीपवर्ती रानीखेड़ा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर कलश स्थापना को लेकर शुक्रवार यज्ञशाला को लेकर भूमि पूजन व ध्वज स्थापना की गयी |

ग्रामीण एडवोकेट प्रभु लाल जाट ने बताया कि चारभुजा नाथ मंदिर शिखर पर कलश की स्थापना 26 जनवरी को की जाएगी, कलश स्थापना को लेकर सात दिवसीय कार्यक्रम 20 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा |

जिसको लेकर शुक्रवार को प्रातः 9-15 बजे पंडित बालूलाल शर्मा व राधेश्याम शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञशाला भूमि पूजन कर ध्वज स्थापना की गयी |

इस दौरान मथुरा लाल, उदय लाल, सुवालाल जाट, शंभू लाल, गोपाल लाल प्रजापत, खाना जाट, शंकर लाल जाट, जगदीश जाट, धन्ना जाट, धन्ना प्रजापत, हरी लाल जाट, गोपाल लाल जाट, भंवर जाट गोवर्धन जाट, प्रभु जाट, प्रहलाद जाट, उदय लाल जाट, राधेश्याम जाट, छगन जाट, राधेश्याम जाट, गणेश जाट, रामेश्वर दास वैष्णव, नारायण जाट, हीरा जाट, दिनेश जाट, सत्यनारायण सेन, प्रधान जाट, महेंद्र जाट, जगदीश सेन, भैरू जाट आदि कई ग्रामवासी उपस्थित रहे |

(फोटो कैप्सन– पंडित की मौजूदगी में ग्रामीण यज्ञशाला भूमि का पूजन करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, चारागाह विकास के कार्यों को देखा

जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक का गुलाबपुरा दौरा   सघन वृक्षारोपण अभियान …