दुपहिया वाले, आमजन हुये परेशान खुली विभाग की पोल
बीगोद– समीपवर्ती त्रिवेणी, जोजवा, बागीत, सिगोली मार्ग पर सावर्जनिक निर्माण विभाग द्वारा किया पेचवर्क उखड गया जिससे आमजन, दुपहिया वाहन वाले हुये परेशान।
समाज सेवी भीमसिंह कानावत ने बताया कि त्रिवेणी ,जोजवा, बागीत, सिगोली मार्ग पर कुछ दिन पूर्व सावर्जनिक निर्माण विभाग द्वारा पेचवर्क कार्य कर रोड पर कर दुरस्त किया।
लेकिन सार्वजनिक विभाग के ठैकेदार द्वारा पेचवर्क के दौरान सही तरीकें से डामरीकरण नही करने से रोड का पेचवर्क उखडा पैदल चलने वाले आमजन, दुपहिया वाहन वाले हुये परेशान घटिया काम की खुली पोल।
ग्रामीणों ने विभाग से सडक मार्ग तुरन्त दुरस्त कराने की मांग। (फोटोकैप्सन–
1- पूवे मे हुआ पेचवर्क दृश्य
2- वतेमान सडक रोड मार्ग हटा डामर से परेशान होते लोग)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग