Breaking News

कौशल एंव आजीविका विकास निगम के तत्वावधान मे रोजगार मैले हुआ आयोजन

 

18 वर्ष से ऊपर बैरोजगार 80 युवक, युवतियां ने भरे फार्म

बीगोद–शनिवार को ग्राम पंचायत भवन नन्दराय में राजस्थान के अधीन कार्यरत कौशल एंव आजीविका विकास निगम विभाग जयपुर के तत्वावधान में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर मैले का आयोजन हुआ।

ब्लाककोर्डिनेटर कुलदीप तिवाड़ी और शीला शर्मा के निर्देशन में ये आयोजन किया गया। सरपंच साहब शंकर ढलीवाल भी उपस्थित थे पंचायत सहायक श्याम लाल विजयवर्गीय भी थे l रोजगार शिविर में जो पुरूष / महिला 18 साल से ऊपर कुल 80 बेरोजगारों ने फार्म भरे थे।

इस दौरान सुपरवाइजर मेनेजर द्वारा सिलाई सिखाना, ब्यूटी पार्लर ,मेंहदी लगाने की सीखना ,आदि कार्य एम फार्म भरकर योजना के बारे मे पूछा।गार्ड , चपरासी ,कनिष्ठ लिपिक और ट्रेनर को योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

lब्लाककोर्डिनेटर कुलदीप तिवाड़ी और शीला शर्मा के निर्देशन में ये आयोजन किया गया l सरपंच शंकर ढलीवाल ,जनप्रतिनिधि, ग्रामीणव पंचायत सहायक श्याम लाल विजयवर्गीय आदि मौजूद थे l

( फोटो कैप्शन– 1-रोजगार मेले में फार्म भरने के दौरान उमड़ी भीड़

फोटो -प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …