Breaking News

जनआक्रोश यात्रा का किया स्वागत विधायक ने सुनी समस्या

बीगोद– क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेणोली मे भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश यात्रा विधायक गोपाल , खंडेलवाल के नेतृत्व में शनिवार को मोहन पुरा व गेणोली में देवनारायण मंदिर के बाहर नुक्कड़ सभा में विधायक खंडेलवाल ने राज्य सरकार कोसते हुए कहा कि सरकार को 4 साल बीत गए लेकिन जो वादे जनता व किसानों से किये व अब तक पूरे नहीं हुए सरकार को ग्रामीणों की समस्या कोई ध्यान नही है।

कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर , मंडल अध्यक्ष हरि लाल जाट , अनिल पारीक , गोवर्धन वैष्णव , मोहनपुरा रामस्वरूप तेली, जीएसएस अध्यक्ष सुरेश झंवर , भाजपा नेता देवेश शर्मा कैलाश तेली , संग्राम मीणा , दुर्गेश मेघवंशी , कन्हैया लाल प्रजापत , नंद लाल माली आदि थे।
( फोटो कैप्सन– जन आक्रोश यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

क्षैत्रीय विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभिनंदन किया

बीगोद- बुधवार को क्षैत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर …