Breaking News

थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 02 शराब तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो में लदी 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व ड्रम में 200 लीटर देशी/अपमिश्रित शराब बरामद


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 09.09.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से बोलेरो वाहन संख्याः BR 01 PB 3580 को पकड़ा गया ।

वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त बोलेरो वाहन में लदी हुई 96 बोतल/375ml की 04 पेटी रायल स्टेज, 12 बोतल/750 ml की 01 पेटी रायल स्टेज व 480 बोतल/180 ml की 10 पेटी 8PM, इस प्रकार कुल 15 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब(रॉयल स्टेज व 8PM) तथा एक ड्रम में 200 लीटर देशी/अपमिश्रित शराब बरामद हुई ।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-150/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही जेल भेजा गया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याः BR 01 PB 3580 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
बरामदगी विवरण —
कुल 15 पेटी/588 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्राण्ड- रॉयल स्टेज व्हीस्की व 8 PM.
( 750ml/12 बोतल — 01 पेटी, 375ml/96 बोतल — 04 पेटी व 180ml/480 बोतल —10 पेटी).
एक ड्रम में 200 लीटर देशी/अपमिश्रित शराब ।
एक अदद बोलेरो वाहन संख्याः BR 01 PB 3580.
पंजीकृत आभियोग —
मु0अ0सं0-150/2023 धारा 60 आबकारी 272,273 भादवि अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
 प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां राम स्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम ।
 एसओजी/सर्विलांस प्रभारी माधव सिंह मय पुलिस टीम ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …