मीरजापुर पुलिस
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व वाहनों की चोरी एवं बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक10.03.2024 को थानाध्यक्ष मड़िहान मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना परथाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर लालपुर मोड़ के पास से02 व्यक्तियों को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया ।
जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी गधिना थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, 2.गुड्डू नट पुत्र उमाशंकर नट निवासी लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर बताया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर ढेकवाह जंगल से गैंग के तीसरे सदस्य डब्लू नट पुत्र उमाशंकर नट निवासी लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से झाड़ियों में छुपाकर बिक्री हेतु इकट्ठा करके रखी हुई अन्य 13 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-54/2024 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादविपंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
बरामद 07 मोटरसाइकिलें जनपद मीरजापुर के थाना अहरौरा व को0कटरा पर, जनपद प्रयागराज के थाना जार्जटाउन, कर्नलगंज व मुट्ठीगंज पर तथा जनपद चित्रकूट के थाना कर्वी पर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित हैं ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित यादव, गुड्डू नट व डब्लू नटद्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका एक गैंग है जो जनपद प्रयागराज व मीरजापुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकरचोरी करते हैंतथा चोरी के वाहनों कावास्तविक नम्बर प्लेट हटाकर, इंजन एवं चेचिस नम्बर में आंशिक परिवर्तन करते हुएग्राहकों की तलाश कर बिक्री करने का काम करते है । जिससे प्राप्त धनराशि कोआपस में बांट लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी गधिना थाना सोरांव जनपद प्रयागराज,उम्र करीब-24 वर्ष ।
2.गुड्डू नट पुत्र उमाशंकर नट निवासी लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.डब्लू नट पुत्र उमाशंकर नट निवासी लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-54/2024 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास—
अभियुक्तरोहित यादव उपरोक्त —
1-मु0अ0सं0-166/2022 धारा 379 भादवि थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2-मु0अ0सं0-255/2023 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
3-मु0अ0सं0-39/2024 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
4-मु0अ0सं0-477/2016 धारा 379 भादवि थाना कर्वी जनपद चित्रकूट ।
5-मु0अ0सं0-38/2024 धारा 379 भादवि थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज ।
6-मु0अ0सं0-12/2024 धारा 379 भादवि थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज ।
7-मु0अ0सं0-139/2016 धारा 379 भादवि थाना मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज ।
8-मु0अ0सं0-349/2020 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ।
9-मु0अ0सं0-444/2020 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ।
10-मु0अ0सं0-489/2020 धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ।
11-मु0अ0सं0-490/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ।
अभियुक्त गुड्डू नट व डब्लू नट उपरोक्त —
1-मु0अ0सं0-166/2022 धारा 379 भादवि थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2-मु0अ0सं0-255/2023 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
3-मु0अ0सं0-39/2024 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
4-मु0अ0सं0-477/2016 धारा 379 भादवि थाना कर्वी जनपद चित्रकूट ।
5-मु0अ0सं0-38/2024 धारा 379 भादवि थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज ।
6-मु0अ0सं0-12/2024 धारा 379 भादवि थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज ।
7-मु0अ0सं0-139/2016 धारा 379 भादवि थाना मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज ।
विवरण बरामदगी—
1.चोरी की 16 अदद मोटरसाइकिल
क्रमांक वाहन का नाम अंकित वाहन संख्या चेचिस/इंजन नम्बर वास्तविक वाहन संख्या
1 TVS अपाचे बिना नम्बर MD634KE67G2A88792 UP65CE2881
2 पैशन प्रो बिना नम्बर MBLHA10ERAGA55210 UP70BD4529
3 स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर MBLHA10CGGHJ89078 UP63Z9277
4 पैशन प्रो — MBLHA10AWDGA19580 UP70BZ8683
5 पैशन प्रो — MBLHA10AHA9G01393 UP81AH3096
6 पैशन प्रो — MBLHA10AWCGD09209 UP70BV1337
7 एचएफ सीडी डीलक्स — MBLHA11ERC904080 UP96C4396
8 स्प्लेण्डर प्लस — MBLHA10AMEHK83411 UP70CX6292
9 पैशन प्रो फर्जी नम्बर प्लेट MBLHA10AWDHD87581 UP70CC5259
10 स्प्लेण्डर — MBLHA10AMCHD37783 UP70BV4186
11 हीरो एचएफ डीलक्स — MBLHA11AYF9D02642 UP63W6299
12 स्प्लेण्डर — 06C16C70527 UP61F0205
13 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर — 06J29E03157 —
14 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर — 01MI8M01827 —
15 पैशन प्रो — HA10ED9GJ25841 —
16 स्प्लेण्डर — HA10ERGHH59503 —
2.जामातलाशी से ₹ 2100/- व 03 अदद मोबाइल ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
लालपुर मोड़ के पास से, दिनांकः10.03.2024 को समय 18.45 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
थानाध्यक्ष मड़िहान-प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।
प्रभारी एसओजी-संजय सिंह मय पुलिस टीम ।
प्रभारी सर्विलांस-मानवेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक सुनील कुमार थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।
( सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया )