Breaking News

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नायब तहसीलदार ने सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया

 

बूथों में मिले खामियों को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व दुरुस्त कराने के दिशा निर्देश संबंधित दिया गया- नायब तहसीलदार चुनार

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने बुधवार को राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) विनय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल शनि वर्मा के साथ क्षेत्र के कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए बूथों में मिले खामियों को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व दुरुस्त कराने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
नायब तहसीलदार चुनार ने नगर क्षेत्र के जयहिन्द विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक भवन, नगर पालिका इंटर कॉलेज, कन्या पाठशाला कंपोजिट विद्यालय, सामुदायिक भवन निर्मलवा पहाड़ी, जूनियर हाईस्कूल, गंगा देवी बालिका विद्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय कुदारन, मुजडीह, बाराडीह, मदापुर, मदारपुर, खाजगीपुर, सोनपुर के सभी बूथों पर बिजली, पंखा, शौचालय, पानी, साफ सफाई से संबंधित एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने के संबंधित को दिशा निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने बताया कि जयहिन्द विद्यालय और अन्य ग्रामीण विद्यालय में बिजली साफ सफाई से सम्बंधित खामियां थी जिसको विद्यालय प्रबंधन को सूचित कर दिया गया हैं जिससे लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांति ढंग से सम्पन्न हो।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …