Breaking News

सिसवा बाजार में रोटरी क्लब निचलौल द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में हुयी हास्य रसों की बरसात

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन रोटरी क्लब निचलौल द्वारा किया गयाl

कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ से चलकर आयी बीर रस की प्रतिभावान कवियित्री कविता तिवारी ने सरस्वती वंदना से की।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर ने किया। काव्य रस से सराबोर करने के लिए सर्व प्रथम बाराबंकी से चलकर आये विकास बौखल ने अपने कविताओ से श्रोताओं को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।

लखीमपुर खीरी से चलकर आये ज्ञानेंद्र वत्सल ने प्रेम पर गीत गाकर बुजुर्गों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।उत्तर प्रदेश के नामी शहर कानपुर से आये हेमन्त पांडेय ने अपने हास्य छंदों और हास्य व्यंगो से सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। उनका एक हास्य व्यंग ‘शादी करने के लिए लड़की दिखाई में कुछ लेकर जाना जिसमे वह तमंचा लेकर पहुंच गये सभी को बहुत पसंद आया। विदित रहे हेमंत पांडे ‘लपेटे में नेताजी’ कार्यक्रम में छाये रहते है।

 

बिहार से चलकर आये हास्य कवि सम्राट की उपाधि से नवाजे जाने वाले शंभू शिखर ने अपनी हास्य टिप्पणियों से किसी को भी नहीं बख्शा पुलिस नेता व पत्रकारों पर उन्होंने तमाम हास्य व्यंग्य कर उपस्थित जन सैलाब को हँसा -हँसा कर खूब अच्छा मनोरंजन दिया।

उनके कुछ हास्य मुक्तक ‘ आधार से रजाई तेरी लिंक नहीं है,’ चीनी को जमा करके गन्ना बना दु,’व तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेंगे, नाराजगी हम यूं ही जताते रहेंगे’ ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन वीर रस की कवियित्री कविता तिवारी के देश भक्ति मुक्तक से हुआ ।

कुछ पल तो ऐसा लगा जैसे सभी श्रोता गण देश भक्ति के चासनी में डूब गये हो। ‘परिवार का बोझ जब सर पे आ पड़ा तो ऑटो रिक्शा चलाने लगी बेटियां,’ व तिरंगे की तौहीन करने वाला मिट्टी में मिल जाएगा पर सभी लोग भावुक हो उठे।

 

प्रसिद्ध समाजसेवी बी०एस०एस डायरेक्टर व रोटरी क्लब के सक्रिय पदाधिकारी डॉ पंकज तिवारी ने कवियो और कवियित्री सहित महाराजगंज और कुशीनगर नगर से आये रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को रो० धीरज तिवारी,रो०विवेक चौरसिया,सेंट जोसेफ प्रधानाचार्य व रो०ओए जोसेफ,रो०अरुण पांडेय,रो० कृष्ण मुरारी सिंह,रो०इम्तियाज अहमद व रो०अमित अंजन से पुष्प गुच्छ दिलवाकर सम्मानित करवाया। रोटरी क्लब निचलौल के अध्यक्ष सिसवा स्टेट कैप्टन मानवेंद्र सिंह व डॉ पंकज तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया। इस अवसर पर एडवोकेट मनोज केसरी, महंत तिवारी,वार्ड नं 25 मीराबाई के कर्मठ सभासद एडवोकेट अश्वनी रौनियार,सोमनाथ चौरसिया,रजनीश केडिया,संजय गुप्ता,वेद प्रकाश तिवारी,मुकेश जायसवाल, अरविंद जायसवाल,शिवम जायसवाल, सतीश त्रिपाठी,सतीश मिश्र,भुनेश्वर मिश्र, धनंजय मिश्र,राधा वर्मा,अजय वर्मा,गंगा धर दुवे,अजय दुबे,अरुण श्रीवास्तव, हिंदी शिक्षा विद अनिल पांडेय, मनीष श्रीवास्तव,नितेश श्रीवास्तव, मुन्ना पांडेय,सतीश तिवारी ,राजकुमार सिंह,सौरभ मिश्र,मनीष श्रीवास्तव,राकेश शर्मा,चन्द्र शेखर सिंह लले सिंह,रीबीन जोसफ, शिबू केडिया, नमित भालोटिया, आशुतोष भालोटिया,मोहन जायसवाल,लालजी सिंह,प्रसिद्ध दवा व्यवसायी अनूप जायसवाल, सिद्धार्थ पांडे, सिसवा बाजार व आस पास के तमाम सम्मानित पत्रकार गण सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …