Breaking News

अंबेडकरनगर में पत्रकारों ने बलिया प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

 

महामहिम राष्ट्रपति महोदय से पीड़ित पत्रकार को तत्काल रिहाई की मांग की

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

योगी सरकार के अफ़सरों से बहुत ग़ुस्से में हैं पत्रकार, प्रदेश भर में फैल गया आंदोलन

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – बलिया के पत्रकारों को ज़बरिया जेल भेजे जाने की घृणित घटना के ख़िलाफ़ पूरे यूपी में पत्रकारों में रोष है।
इस बीच ग़ाज़ीपुर, मऊ, आज़मगढ़, लखनऊ के बाद अब देवरिया, बरेली, कानपुर में भी पत्रकारों ने सड़क पर निकल कर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में आज अंबेडकर नगर के पत्रकार संगठन ने जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में बलिया में गिरफ्तार हुए पत्रकारों को रिहा करने तथा दोषी पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

गौरतलब है कि अजीत ओझा को बलिया पुलिस ने पेपर लीक मामले में जेल भेजा है। दरअसल 30 मार्च को बलिया में बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने तीन पत्रकारों दिग्विजय सिंह, मनोज कुमार गुप्ता और अजीत ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन तीनों पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है।
बलिया प्रशासन ने पत्रकारों को सरकारी काम में बाधा डालने की बाबत जेल भेजा है। इस मौके पर
अश्वनी मिश्रा, बृजेश सिंह श्रीनेत, कार्तिकेय द्विवेदी, महेंद्र मिश्र,लोकपति त्रिपाठी, हनुमान सिंह, आसाराम वर्मा, ज्ञान प्रकाश पाठक, बृजेश कुमार सिंह, प्रवीण उपाध्याय, के के पांडे, हरीलाल प्रजापति, अजय उपाध्याय, सोनू वर्मा, अरविंद मिश्रा, रवि चतुर्वेदी, सोनू सिंह, रवि पटेल ,वेद प्रकाश पाठक, अमित कुमार यादव, दिलीप भास्कर, जीशान खान, प्रिंस सिंह हैप्पी दीपक वर्मा सुनील गौड़ मूलचंद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व मंत्री रुश्दी ने झोंकी ताकत

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दर्जनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनता से की अपील …