Breaking News

आबकारी विभाग की मिलीभगत से किराना दुकान की आड़ में बेच रहे हैं अवैध शराब

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल – स्थानीय जाकोब तालाब के पास भाट समाज शमशान भूमि से सटी किराना दुकान में शराब बिक्री का मामला सामने आया है । आबकारी विभाग की मिलीभगत एवं अनदेखी के कारण शहर में लाइसेंस धारी शराब ठेका मालिको ने शहर में जगह जगह शराब की अवैध दुकानें खोलकर गरीब परिवारों को उजाड़ने का काम शुरू कर दिया है , इन शराब दुकानों से ठेका मालिक और आबकारी अधिकारी चांदी कूट रहे है


इन अवैध ठेका से कई परिवारों की जिंदगिया उजड़ गई है इन ठेकों के ना ही तो कोई खुलने का काम होता है ओर न ही कोई बंद होने का आवासीय क्षेत्र में बने इन ठेकों से लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिन ढलते ही इन ठेकों के बाहर शराबियो का हुजूम उमड़ पड़ता है कई बार शराबी राह चलती ओरतो को छेड़ते हैं तो कई बार राहगीरों से झगड़ा भी कर देते हैं स्थानीय मोहल्ले वासियों के मुताबिक पुलिस में कई बार शिकयत करने के बावजूद आला अधिकारी एक्शन लेने से बच रहे हैं

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …