Breaking News

कोरोना पीड़ितों के साथ किसी भी तरह की कोई ना इंसाफी हुई तो कांग्रेस पार्टी करेगी विरोध : बलजीत कौशिक

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:पूर्व विधायक आनंद कौशिक के भाई एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने बीके सिविल अस्पताल में सीएमओ फरीदाबाद डॉ.रणदीप पुनिया से मुलाकात की उन्होंने फरीदाबाद के निजी अस्पताल हो रही लूट खसोट के बारे में चर्चा की और उन्हें लिखित में दी शिकायत | उन्होंने बताया कि सेक्टर-10 निवासी वीके शर्मा के पुत्र क्षितिज भारद्वाज जो की कोरोना से पीड़ित है उनको बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल में 25 अप्रैल से भर्ती है और कोरोना से जूझ रहे है |

उन्होंने बताया की परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है लेकिन वीके शर्मा अपने पुत्र क्षितिज भारद्वाज को बचाने के लिए रोजाना अस्पताल को 70 हजार जमा करा रहे थे अब तक उन्होंने 5 लाख 23 हजार 900 रुपए जमा करवा चुके है लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ |

 

लोगों से उधार लेकर उन्होंने अपने पुत्र का जैसे तैसे इलाज करवा रहे है | उस बाप के वो हालात है की बाप आत्महत्या करने पर मजबूर है क्योकि अब उन के पास पैसा ही नहीं बचा | इस बात का पता चलते बलजीत कौशिक ने परिवार से मुलाकात की और उन्होंने परिवार के साथ बीके सिविल अस्पताल के सीएमओ डा.रणदीप पुनिया से मुलाकात और निजी अस्पताल पर जांच की मांग की | इसको लेकर सीएमओ ने तुरंत प्रभाव से जांच के आदेश जारी किए और न्याय देने का आश्वाशन दिया | इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहा कि की आज पुरे देश के गंभीर हालात है | भाजपा के मंत्री,विधायक,कार्यकर्त्ता घरों में घुसे बैठे है |

 

जनता परेशान है कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही रही है और अगर मिल भी रही है तो महंगे दामों में उपलब्ध हो रही है शव को धाहसंस्कार के लिए शमशान में जगह नहीं है | आज आलम यह है कि सरकार मौत के सही आंकड़े भी छुपा रही है | कौशिक ने बताया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्त्ता जनता की मदद करने में लगा है | उन्होंने कहा कि की कुमारी शैलजा ने सभी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया है कि गरीब के साथ किसी भी तरह की कोई ना इंसाफी न हो और कही भी ना इंसाफी होती दिखाई दे उसका पुरजोर विरोध करना है और न्याय दिलाना है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन …