Breaking News

जेसी बोस विश्वविद्यालय में हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विश्वविद्यालय को एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,वाईएमसीए, फरीदाबाद ने भारत विकास परिषद फरीदाबाद के सहयोग से एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन परीक्षण अभियान का आयोजन किया।

डॉ.सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम ने विश्वविद्यालय के बालिका छात्रावास का दौरा किया और छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच किया।

लगभग 130 छात्राओं ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर का संचालन मुख्य छात्रावास वार्डन डॉ.अनुराधा पिल्लई ने किया। कुलसचिव डॉ. एस.के.गर्ग ने शिविर का जायजा लिया और छात्राओं को जांच कराने के लिए प्रेरित किया तथा संबंधित अधिकारियों को एनीमिया के प्रति जन जागरूकता पैदा करने और अभियान के सार्थक परिणाम के लिए समर्पित भाव से प्रयास करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों में निधि जैन,पूनम गर्ग,तमन्ना अग्रवाल,और बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …