Breaking News

राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह प्रशासन के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ

 

सरकार के 4 वर्ष उपलक्ष मैं सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं की दी जानकारी

ग्रामीण की जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर राहत प्रदान करें विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह

बीगोद– शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्थानीय पंचायत मैं सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह प्रशासन के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर ग्राम सभा का आयोजन व राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर फ्लेगशिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों दी गयी।

इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी जय कौशिक, विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, तहसीलदार सीमा बगैल, संरपच मैहरून बानू, पीईईओ राज लक्ष्मी, गिरदावर संजय पाराशर ,विधुत विभाग सहायक अभियंता सीता राम मीणा, विधुत विभाग अभियंता ललित कुमार मैवाडा, जलदाय सहायक अभियंता सर्वशवर जी , चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पटवारी, सचिव मुकैश वैष्णव व कर्मचारी , ग्रामीण मौजूद थे।

शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक को ग्रामीण उपभोक्ताओं ने हुसैन कालोनी पानी की समस्या, रीको ऐरिया के पास बिनानाम 12 बिस्वा खाता स. 3364 व चरनोट एक बीघा 16 बिस्वा खातान.3365 जिस प्रार्थी मूलचंद खटीक पिता नारू खटीक के खाते जमीन 3364 मे आने जाने रास्ते की मांग 2013 से कर रहा , जाब कार्ड को लेकर दो कार्मिक नोटिस ,वार्ड नंबर 9 में पानी की समस्या, वार्ड नंबर 20 में रहीम
बक्स ने चाय की थडी, फ्रीज का स्टैंड, नाली निर्माण, चबूतरे के निर्माण को लेकर मौके मपर जाकर जानकारी लेने कहा।

बाकी समस्याओं के लिए अधिकारियों चर्चा कर निदेशित किया। विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कार्मिक ग्रामीणों की जन समस्याओं का सीन निस्तारण का भाग प्रदान करें व समस्त फ्लैगशिप योजना की जानकारी दी व लाभार्थियों से संवाद करने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

(फोटो कैप्शन- 1- ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण करते

2-फ्लेगशिप योजना जानकारी दौरान अधिकारी व ग्रामीण) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …