Breaking News

अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर सांसद व सुपरस्टार रवि किशन करेंगे परशुराम का रोल

 

मुदस्सिर हुसैन संवाददाता IBN NEWS मवई अयोध्या

04/06/2021 अयोध्या – अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक(बॉबी) जी ने कहा कि मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे जिन्होंने पिछले साल भरत की भूमिका निभाई थी सुभाष मलिक जी ने बताया कि मैं रवि किशन जी के साथ कई सालों से हूं रवि किशन जी काम करते हैं तो दिल से करते हैं।


रवि किशन ने बोला कि अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी )जिन्होंने फिल्म स्टार की रामलीला शुरू करने वाले पहले व्यक्ति हैं रवि किशन ने बोला कि मुझे परशुराम का रोल करते हुए बहुत खुशी हो रही है और पिछले साल की अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम के भक्तों ने 16 करोड से भी ज्यादा भक्तों ने देखी थी और सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और इस बार भी हमारे भगवान श्री राम की रामलीला सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने बोला कि रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेंगी।समय 7 बजे से 10 बजे तक का है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऑडियंस अलाउड होंगे नहीं तो बिना ऑडियंस के यह रामलीला होगी और दुनिया के कोने कोने मै भगवान श्री राम के भक्त अपने घरों में बैठकर डिजिटल प्लेटफार्म यूट्यूब चैनल और सैटेलाइट टीवी के द्वारा घर पर देखेंगे।

इस बार हमारी रामलीला में अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण की भूमिका में नजर आएंगे। रजा मुराद जी कुंभकरण की भूमिका में नजर आएंगे बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे, सीता की भूमिका में अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आएंगी,असरानी जी नारद मुनि की भूमिका में नजर आएंगे ,शहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे और जाने माने अभिनेता राज माथुर जी भरत की भूमिका मै नजर आएंगे अवतार गिल विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे और राकेश बेदी बाली की भूमिका में नजर आएंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

10 लाख की 30 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ, दो अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर गिरप्तार

  गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में …