टीम आईबीएन न्यूज
गाजीपुर:कठवामोड इलाके मे बेसो नदी पर धरना ग्राम सभा नगवा उर्फ़ नवापुरा छेत्रीय किसान संघर्ष समिति के लोरीक प्रधान के नेतृत्व मे चौबीशवा दिन हो गया है आज तक किसी बिभाग के अधिकारी धरना स्थल पर किसानो की समस्या सुनने कोई नहीं आया इतनी कड़ाके की ठण्ड मे भी नदी किनारे बैठ कर इस धरने को अंजाम दे रहे है।
पुनः निर्माण कार्य को चालू कराने के लिए किसानो का धरना अत्यन्त विशाल रूप से गाँधी वादी तरीके से आगे बढ़ रहे है ये धरना ज़ब तक चलेगा तब तक पुल का निर्माण चालू नहीं करा दिया जाये।
इस धरने की शामिल सुखराम कुशवाहा पूर्व प्रधान, संग्राम सादु, पतिराम सादु, अखिलेश परशुराम, अशोक, मनीष, सतेंद्र राम, कन्हाया, पप्पू सहित दर्जनो किसान डटे रहे।
राकेश की रिपोर्ट