Breaking News

खाचरोल में जीएसएस चुनाव में हुई धांधली को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया

 

बीगोद– समीपवर्ती खाचरोल में सोमवार को जीएसएस चुनाव नामांकन के दौरान चुनाव अधिकारी संदीप दाधीच द्वारा दबाव तरीके से 6 आवेदन खारिज कर दिये और वार्ड नंबर 12 में उम्मीदवार कहैन्यालाल जाट के तीन संतान आपत्ति दी जिसको नहीं ली व छः उम्मीदवार को खारिज किए जो निम्न है वार्ड नंबर 1 मे मिश्री लाल शर्मा व जगदीश चंद्र तेली व वार्ड नंबर 2 से निरजा कंवर सोलंकी, वार्ड नंबर 7 से उदय लाल धाकड़, वार्ड नंबर 8 से शैतान मीणा, वार्ड नंबर 12 मे कुलदीप सिंह शक्तावत के नाम नामांकन में थे।

खारिज नामांकन के बारे में जनप्रतिनिधि बात करने लगे तो निर्वाचन अधिकारी ने सभी आवेदन को बैग में लेकर चले गए। उस दौरान ठीक आधे घंटे बाद उनका सहायक एक कर्मचारी आया जिसने दो सूचना चस्पा कर दी। जिसमें एक सूची में शेष रहे 4 वार्डों में चुनाव का निशान आवंटित था।

और दूसरी सूची में 8 वार्डों की निर्विरोध निर्वाचन की थी। इस सूची को देखने पर पता चला कि वार्ड नंबर 10 में नरेंद्र सिंह शक्तावत ने अपना नामांकन वापस लेने के बाद भी उसे निर्विरोध घोषित कर रखा है इस पर जनप्रतिनिधि ने कहा तो उन्होंने कहा कि नाम गलत नोट कर लिया इतने में सहायक कर्मचारी आया व वार्ड नंबर 10 में लिखा नाम सुरेंद्र सिंह की जगह दूसरा नाम लिखने लगा उस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मना कर दिया तो थोड़ी देर बाद निर्वाचन अधिकारी स्वयं आए सही सूची को चिपकाने लगे तो वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि ने विरोध कर वापस भेज दिया इस दौरान धीरे-धीरे ग्रामवासी एकत्र हो गए और इस तरह की गलती को लेकर धरने पर बैठ गए और विरोध प्रकट करने लगे।

उसके बाद धरने की सूचना पर मौके पर आए उपखंड अधिकारी जय कौशिक, नायब तहसीलदार राहुल धाकड़, सीआई मनोज कुमार जाट देर रात खाचरोल सहकारी समिति पहुंचे और धरने पर बैठे ग्रामीणों से समझाइश की।

उपखंड अधिकारी कौशिक में ग्रामीणों को मंगलवार सुबह उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।इसके बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ। ज्ञापन में बताया कि इस जीएस चुनाव को निरस्त करा कर आगामी तृतीय चरण के साथ इस चुनाव को नए सिरे से कराने तथा दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

न्याय नहीं मिला जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस अनिल ओझा के विरुद्ध आपके कार्यालय के बाद आमरण अनशन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन के दौरान ओकर बेरवा भेरूलाल, बालू लाल शर्मा, रामदेव, बनवारी ,शिवदयाल शर्मा, मुरली शर्मा ,पंचायत समिति सदस्य जगदीश चंद बेरवा ,जगदीश जाट आदि कई लोग मौजूद थे।

(फोटो कैप्शन- जीएस मे धांधली को लेकर ज्ञापन देते ग्रामीण) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …