Breaking News

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ रा.उ.मा.वि. मे हुआ

बीगोद– मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बीगोद मे मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ अतिथियों ने किया।

इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर, माला पहनाकर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरूआत की।इस योजना के तहत कक्षा 1से 8 के छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध पिलाकर व निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत कक्षा 1से 8 के स्कूल की बच्चे, बच्चीयों को 2 सेट निःशुल्क यूनिफॉर्म अतिथियों द्वारा दी गई ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आंमत्रित अतिथियों प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि यह दोनों ऐसी योजना है इसकी आवश्यकता इसलिए पड़ी कोरोना काल में सबसे अधिक स्थिति बिगड़ी राजस्थान सरकार के मुख्य मंन्त्री अशोक गहलोत ने विचार विमर्श कर शिक्षा सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य विधालय मे अध्ययन रत छात्र छात्राओं का नामांकन उपस्थिति में वृद्धि ड्रॉप आउट रोकने पोषण स्तर में वृद्धि आवश्यक मेक्रो व माईक्रो न्यूटीएन्ट्रस उपलब्ध मदद मिलेगी।

निशुल्क यूनिफॉर्म देने, यूनिफॉर्म सिलाई रूपये सीधे विधार्थी के खाते मे आयेगे । दूसरा बाल पोषण का मुख्य उद्देश्य न्यूट्रिशन व प्रोटीन से बच्चों को पर्याप्त मात्रा मिले क्योंकि बच्चे देश भविष्य के कर्णधार है व नवनियुक्त प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी आगाल अतिथियों द्वारा तिलक , माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया । श्रीमती आगाल ने सरकार की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रोटीन युक्त दूध सप्ताह में 2 दिन मंगलवार व शुक्रवार को पिलाया जायेगा।

सरकार की इस योजना से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा साथ ही निशुल्क यूनिफॉर्म योजना से परिवार को संबल मिलेगा और समानता की भावना का विकास होगा। जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों से विधालय मे सस्कृत, फिजिक्स,बायोक्रेमिसट प्राईवेट शिक्षक लगाने की मांग की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य् श्रीमती राजलक्ष्मी आगाल जबकि मुख्य अतिथि मेहरून बानू विशिष्ट अतिथि कयूम लौहार, अतिविशिष्ट अतिथि पत्रकार प्रमोद कुमार गर्ग, फारूक लाहोरी थे सभी अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।

इस दौरान बालिका विधालय प्रधानाचार्य् दिनेश कुमार वर्मा, कीरो की झोपड़ीया प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, नयागांव प्रधानाचार्य सरोज वर्मा, माली खेड़ा प्रधानाचार्य प्रतिनिधि दीपक अरोड़ा, नई आबादी विधालय प्रधानाचार्य् प्रतिनिधि प्रीति सोनी, पूर्व प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पगारिया, हरिशंकर खटीक ,सुरेश सैनी, मनीष वर्मा ,शारदा पारीक, ललिता सुथार, विमला जीनगर आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने किया व आभार प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी आगाल ने आभार व्यक्त किया

(फोटो कैप्शन
-1- मुख्यमंत्री बाल योजना के तहत छात्र छात्राओं को दूध पिलाते जनप्रतिनिधि व विद्यालय स्टाफ

2– निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म जनप्रतिनिधि )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …