Breaking News

चार दिवसीय 66 वी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र वर्ग शुरू हुयी

 

सभी टीमों के नाश्ते खाने की व्यवस्था पारितोषिक एवं पेयजल व्यवस्था स्थानीय भामाशाह ने की

बीगोद – क्षेत्र मे 6 नवंबर से 9 नवंबर तक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाड़ा के प्रांगण में जिला स्तरीय चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ थे जबकि अति विशिष्ट अतिथि गोपाल मालवीय पूर्व प्रधान सदस्य राजस्थान कांग्रेस कमेटी थे व समारोह के विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल जाट पूर्व प्रधान मांडलगढ़ ,भेरु लाल जाट पूर्व प्रधान डेयरी डायरेक्टर, सत्यनारायण गुर्जर, शंकर लाल मीणा, खटवाड़ा डेयरी अध्यक्ष कौशल्या देवी शर्मा थी सभी अतिथियों का माला एवं साफा बंधवा कर स्वागत सत्कार किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गेंदलिया वर्सेज ग्रीन वैली विद्यालय भीलवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन वैली भीलवाड़ा 2 एक से विजय रही। दूसरा मैच कोटडी सुवाणा वर्सेस सेटएसल के बीच हुआ जिसमें कोटडी सुवाणा 4-3 विजय रही ।

वही तीसरा मैच आरके बड़लियास वर्सेस मायला पोलिया के बीच खेला गया प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था स्थानीय भामाशाहों की ओर से की गयी। 6 नवंबर रविवार सुबह का नाश्ता एडवोकेट मनोज शर्मा, एडवोकेट प्रभु लाल जाट, मुकेश वैष्णव, विजय कुमार जोशी की ओर से था। शाम का भोजन रिटायर्ड शिक्षक रामचंद्र शर्मा की ओर से था।

आज सात नवंबर सोमवार सुबह का नाश्ता भामाशाह दुर्गा लाल जी ब्रह्मभट्ट की ओर से होगा वही शाम का भोजन जिला परिषद सदस्य हरी लाल जाट की ओर से दिया करवाया जाएगा 8 नवंबर को नाश्ता खटवाड़ा जीएसएस अध्यक्ष मगनलाल जाट की ओर से एवं शाम का भोजन सो लाल जाट की ओर से करवाया जाएगा 9 नवंबर को समापन के बाद सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण लाल जाट रानी खेड़ा की ओर से भोजन करवाया जाएगा प्रतियोगिता की पारितोषिक सामग्री एवं चार दिवसीय जल व्यवस्था भेरु शंकर पंडित की ओर से की गई है। गांव ने मिलजुलकर व्यवस्था अतिथियों, खिलाड़ियों, विधालय स्टाफ, जनप्रतिनिधियों ने सराहना की।

इस अवसर पर दुर्गा लाल ब्रह्मभट्ट,भेरू लाल शर्मा,सो लाल जाट , विजय कुमार जोशी, महेंद्र शर्मा, एडवोकेट मनोज शर्मा, मुकेश वैष्णव, एडवोकेट प्रभु लाल जाट, रामचंद्र रेगर, जगदीश दमामी, संजय कुमार बापना, प्रेमचंद रेगर, कन्हैया लाल जाट, महावीर शर्मा, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। (फोट़ो कैप्सन–1- प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथि गण वह जनप्रतिनिधि

2- मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय करते अतिथि

3- प्रतियोगिता के मैच खेलते खिलाड़ी)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …