Breaking News

तीन बीघा मक्का एवं 2 बीघा उड़द की फसल जलकर राख हुयी

 

इस दौरान एक भैंस एवं एक बछड़ी झुलसी पशु चिकित्सक उपचार कराया

अचानक आग लगने के दौरान मचा हाहाकार किसान फसल को लेकर मायूस हुआ

बीगोद– रविवार शाम को करीब 3:45 बजे खेत से काटकर घर लाई गई 3 बीघा मक्के की फसल एवं दो बीघा उड़द की फसल में अचानक आग लग गई जिससे फसल जलकर राख हो गई जिससे किसान परेशान हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवण नाथ पिता उदय नाथ योगी खटवाड़ा बस स्टैंड पर ही मकान स्थित है। मकान के पीछे बाड़ा बना हुआ है जिसमें खेत से काटकर फसल रखी हुई थी ।

आग कैसी लगी इसका पता नहीं चला सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ आग पर काबू पाने के लिए जुट गए तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था जिससे मक्का की फसल के साथ-साथ उड़द की फसल जलकर राख हो गई थी वही मक्का की फसल के पास बंधी हुई भैंस एवं बछड़ी भी आग की चपेट में आ गई जिससे दोनों पशु भी झुलस गए तत्काल चिकित्सक को बुलाकर पशुओं का इलाज करवाया गया बाहर सूचना मिलते ही बिगोद पुलिस भी मौके पर पहुंची।


(फोटो कैप्सन–1- अचानक आग से मक्का व मूग की फसल जलकर राख हुयी
2- आग की लपटों के बीच ग्रामीण आग बुझाते)

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …