Breaking News

पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व उपसभापति ने हॉउस टैक्स व वाटर टैक्स बकाया माफ् करने की मांग की।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर नगर निगम के महापौर और नगर आयुक्त से माँग करते हुए पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल ने कहाँ कि इस कोरोना महामारी और लाकडाऊन तथा वारिश को देखते हुये नगर निगम का जो पुराना हाउस टेक्श वाटर टेक्श बाकाया चला आ रहा है उसका ब्याज माफ करते हुए पच्चीस पर सेन्ट का छुट जनता को देने का घोषणा कर टेक्श की डिमांड करे साथ ही साथ अधिकारी गण को भी निर्देशित करे कि टेक्श कि वशूली घर घर जा के करे और साथ ही साथ नगर निगम द्वारा रसीद भी जनता को उपलब्ध कराये सुरेन्द्र जायसवाल ने यह भी कहाँ कि महानगर मे जो भी मकान बने है उनका नाम तत्काल बेवस्था बना कर दर्ज कराये अधिकारीयो कि लापरवाही के कारण लगभग एक चौथाई से ज्यादा नये मकानों पर जनता का नाम नही दर्ज हो पाया जो काम पन्द्रह दिन मे होना चाहिए वह नगर निगम के अधिकारी गण छः माह मे भी नही करते इस कारण जनता का समय से नाम नही दर्ज होता तो टेक्श भी भरपूर नही मिलता जिससे नगर निगम हमेशा नुकसान मे रहता है जनता को सुविधा और सम्मान मिले तो कभी भी टेक्श देने से पिछे नही हटती लेकीन नगर निगम के लोग जनता का इतना सोसड करते है कि नगर निगम आने से जनता घबराती है जब बहुत मजबूरी होता है तभी जनता नगर निगम आते है हमारी माँग और बातों पर ध्यान देते हुए महापौर तथा नगर आयुक्त विज्ञापन देकर प्रचार प्रसार कर जनता को बताये कि हाउसटेक्श और वाटर टेक्श 31 जुलाई तक जमा करने पर पच्चीस परसेंट का छुट मिलेगा और मकान पर नाम आवेदन करने के पन्द्रह दिन के अन्दर दर्ज कर दिया जायेगा।

About IBN NEWS

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …