Breaking News

थाना क्राईम ब्रांच के पूर्व में पंजीबद्व एमडी ड्रग के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

 

रिपोर्ट कंवलजीत सिंह IBN NEWS इंदौर मध्यप्रदेश

▪️ आरोपी समीर नशीला के कब्जे से 20 ग्राम एम.डी. ड्रग कीमत करीब-02 लाख रुपये की जप्त
पूर्व में 02 आरोपियो की गिरफ्तारी हुई थी जिनसे कुल 150 ग्राम एम.डी.ड्रग जप्त हुई थी ।

▪️ आरोपी समीर नशीला भोपाल भागने की फिराक में था, बस मे बेठने से पहले ही धराया ।
▪️ देवास शहर से एम.डी. ड्रग लाकर इन्दौर मे बेचता था, तथा खुद भी करता था नशे का सेवन।
▪️ समीर नशीला आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर है आधा दर्जन अपराध पंजीबद्व ।

इंदौर – मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा इन्दौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था

 

जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरुध्द आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर के निर्देशन में विगत माह क्राईम ब्रांच इन्दौर ने 150 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमत करीब 15 लाख रुपये के साथ 02 आरोपियो को पकड़े गये थे । इसी संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो ने योजनाबध्द तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे, जिनके द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच एंव टीम को इस प्रकरण मे अन्य शामिल लोगो को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी अनुक्रम में पूर्व में थाना क्राईम ब्रांच ने दो आरोपियो क्रमश: इरफान खान तथा अरबाज खांन को गिरफ्तार किया था,जिनके कब्जे से कुल 150 ग्राम एम.डी. ड्रग कीमत करीब 15 लाख रुपये की जप्त की गई थी,उक्त मामले में आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर की गई पुछताछ व मेमोरण्म में उक्त मादक पदार्थ ( एम.डी. ड्रग ) समीर नशीला नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर से खरीद कर बेचने का खुलासा हुआ था ।

इसी तारतम्य में प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा पुख्ता सूचना प्राप्त हुई की उक्त प्रकरण में फरार आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला पिता फतेह मोहम्मद नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर का आज दिनांक को इन्दौर से भोपाल भागने की फिराक में है ,व झाबुआ टावर से किसी प्रायवेट बस मे बेठकर भोपाल जाएगा ,सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने जाल बिछा कर शास्त्री ब्रीज के नीचे अंडर पास से आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला पिता फतेह मोहम्मद नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर को धर दबोचा , आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम एम.डी. ड्रग जप्त किया गया।

आरोपी समीर नशीला ने पुछताछ में बताया कि अरबाज व इरफान के पकडाने के बाद भोपाल भाग गया था,बाद में फिर इन्दौर आ गया था,फिर उसने इन्दौर मे ही आजाद नगर, सदर बाजार, आदि स्थानो पर फरारी काटी थी,तथा उक्त मादक पदार्थ ( एम.डी. ड्रग ) वह देवास के किसी व्यक्ति से लाता था। आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला आदतन अपराधी है ,इसके उपर इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर वसूली,मारपीट,अवैध शराब,चोरी जैसे करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्व है । आरोपी से पूछताछ जारी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …