Breaking News

आखिर पुलिस को चकमा दे गया ड्रग माफियाअजय गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार 14 लाख नकदी सहित 1 किलो हेरोइन भी बरामद

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। अन्तर्राज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के तीन सदस्यो को जिला पुलिस ने जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया बेसो नदी पुलिया (एनएच 31) के पास से खरीद बिक्री करते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक किलो अवैध हेरोइन व 14 लाख रूपया नगद बरामद कर लिया।

बरामद हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ रुपये बताई गयी है।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना जंगीपुर की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को हेरोइन की खरीद बिक्री करते समय करीब 18.45 बजे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। उनके कब्जे से एक किलो मादक पदार्थ हिरोइन व 14 लाख रूपया नगद व मोटर साइकिल नं बीआर 45 क्यू 7322 बरामद हुआ।

गिरफ्तार तस्करों में बागचन्द तँवर उर्फ भागचन्द पुत्र रामलाल तँवर निवासी ग्राम दुर्जनपुरा थाना घाटोली जिला झालावार राजस्थान, राजकमल उर्फ कमल साहनी पुत्र बुझारत साहनी निवासी घमहापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी तथा शिवम प्रताप सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी ग्राम बडौरा थाना रामगढ जिला कैमूर भभुआँ बिहार रहे।

पुलिस सूत्रों से बताया गया कि इस गिरोह का मास्टर माइन्ड अजय कश्यप पुत्र शिव कश्यप निवासी ददरीघाट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हाल पता – फ्लैट नं0 403 टाँवर नं0 03 श्रीराम नगर कालोनी मडुआडीह थाना मडुआडीह जनपद वाराणसी हैं। वह दूर बैठकर ही पूरे नेटवर्क को संचालित करता है।

वह अपने पुत्र अभय कश्यप व सहयोगियों राजकमल उर्फ कमल साहनी, शिवम प्रताप सिंह आदि के माध्यम से अवैध तरीके से मादक पदार्थ की खरीद बिक्री अन्तर्राज्यीय स्तर पर कराता है। वह माल की डिलिवरी सुनसान स्थानों पर जाकर करते हैं। दिनांक 12 दिसम्बर.2023 को राजस्थान के हिरोइन तस्कर बागचन्द तँवर को एक किलोग्राम नाजायज हिरोइन की डिलिवरी करने के लिए अजय कश्यप के कहने पर अभय कश्यप, राजकमल उर्फ कमल साहनी व शिव प्रताप सिंह दो मोटरसाइकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग 31के जंगीपुर क्षेत्र के बेसो नदी पुलिया के पास आये थे जिन्हे नाजायज हिरोइन खरीब बिक्री करते समय रंगे हाथ एक किलो हिरोइन व 14 लाख रूपया नगद के साथ पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर अभय कश्यप मोटर साइकिल से भाग निकला।

पूछताछ में हिरोइन तस्कर बागचन्द द्वारा बताया गया कि वह हिरोइन राजस्थान कोटा में ले जाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर नशे के आदी नये उम्र के पढ़ने वाले लड़कों को बेंच देता है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा मय टीम तथा थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय थाना जंगीपुर मय हमराह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …