Breaking News

जिले में झमाझम हुई बारिश से किसान के खिले चेहरे

धान की खेती के लिए अमृत के समान है बरसात की हर एक बूंदे

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकर नगर – जिले आज में हो रही झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे वहीं आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 75% कृषकों ने बारिश ना होने से अभी धान की रोपाई नहीं किए थे जल ही जीवन है बरसात न होने से चारों ओर मची हुई थी त्राहि त्राहि।

कई स्थानों पर तो हैंडपंपों ने पानी देना भी बंद कर दिया था,, जलस्तर काफी नीचे पहुंच चुका था,, ऐसे में पंपिंग सेट से किसानों को पानी निकालना भी महंगा पड़ सकता था,जलस्तर में कमी आने के कारण पीने के पानी को भी लाले पड़ सकते थे,, बारिश ना होने के कारण सभी तरफ निराशा छाई हुई थी,जल देवता को प्रसन्न करने हेतु कृषकों ने अपने धर्मानुसार प्रार्थना,दुआएं और टोटके करना भी कर दिया था शुरू, खैर उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और क्षेत्र में हो रही है

 

भारी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं झमाझम बारिश होने की वजह से मौसम भी सुहावना हो गया बहुत दिनों बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली बरसात को देखकर किसान तो खुश दिखाई ही पड़े पूरे बाजार में भी लोग बरसात होने की वजह से काफी पसंद दिखे लोगों ने कहा बरसात होने के कारण लोगों को आप गर्मी से भी छुटकारा मिलेगा l

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देश में बह रही है परिवर्तन की बयार यूपी से इंडिया गठबंधन को मिलेगी बढ़त अविनाश

  टीम आईबीएन न्यूज ब्युरो रिपोर्ट गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी और भारतीय …