Breaking News

ग्राम संडवा में किसान खेत पाठशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

रुदौली अयोध्या – भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के अतंर्गत लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र के प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में ‘मवई विकास खंड’ के कृषकों हेतु ‘ ग्राम संडवा, रजनपुर और कोडरा में गन्ने एवम् गेहूँ की फसल में लगने वाले कीट एवम् रोग व्याधियो के ऐकीकृत प्रबंधन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी डॉ केशव मूर्ति जी एम, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री संदीप कुमार मौर्य तथा वैज्ञानिक सहायक श्री आलोक दुबे द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुश्री प्रगतिशील किसान शवीना खातून, विकास यादव, तौफीक खान, निशाद, गुड्डू, समीना खातून, ननकऊ,अजीमुद्दीन खान, गायत्री, अवधेश कुमार यादव,संजू सहित अन्य प्रसिछु किसान उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …