अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
लगभग 85 लोगों का जत्था बस द्वारा पठान कोट पंजाब से अयोध्या दर्शन करने के लिए दिनांक 2/2/25 की शाम को लक्ष्मण किला में आकर अलग अलग रुम लेकर रुके थे दिनांक 3/2/25 को दिन में लगभग साढ़े नौ बजे सभी लोग तैयार होकर अपने अपने रूम में सामान रख कर दर्शन करने चले गए लगभग तीन बजे दिन मे दर्शन करने के बाद अपने कमरों में आए तो एक कमरे का सामान तितर वितर पड़ा था सभी ने अपना अपना सामान चेक किया तो एक के बैग से दो चांदी के नाग देवता की मूर्ति व 100/ रुपए एवं एक का 6000/नगद रुपए गायब थे
जिसकी सूचना चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट जय किशोर अवस्थी को प्राप्त हुई सूचना पर चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट जय किशोर अवस्थी मय हमराही आरक्षी कुलदीप यादव व आरक्षी नीतेश कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंच कर दर्शनार्थियों से जानकारी प्राप्त कर आस पास के लगे हुए
सीसीटीवी कैमरा को देख कर एक व्यक्ति की पहचान करते हुए चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट जय किशोर अवस्थी अपने साथ हमराही आरक्षी कुलदीप यादव व आरक्षी नीतेश कुमार यादव को साथ लेकर उस व्यक्ति की तलाश करते हुए चोरी करने वाले व्यक्ति को लगभग दो घंटे में ही पकड़ कर चोरी किए गए चांदी के नाग देवता की मूर्ति व समस्त नगद पैसा बरामद कर लिया गया दर्शनार्थियों की मुखिया महंत प्रियंका महराज जी सहित सभी ने अयोध्या पुलिस और चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट सहित समस्त स्टाफ की इस तत्काल त्वरित कार्यवाही की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट सहित हमराही गणों को सम्मानित किया गया