चेयरमैन व सभासद द्वारा विद्या की देवी को चांदी की मुकुट पहनाया गया
इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को किया गया प्रस्तुत
मीरजापुर। बसंत पंचमी के अवसर पर अहरौरा नगर पालिका इंटर कॉलेज सत्यानगंज में सोमवार को मां सरस्वती की प्रतिमा को विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति की स्थापना की गई। पंडित चंद्रमौलि त्रिपाठी व रणवीर त्रिपाठी ने मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना ओमप्रकाश केशरी नगर पालिका अध्यक्ष, गुलाब दास मौर्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के द्वारा हवन के साथ विधिवत पूजन अर्चना कराई।
वही पूजन के दौरान विद्या की देवी मां सरस्वती को चांदी की मुकुट को भी पहनाया गया। मूर्ति की स्थापना के बाद विद्यालय में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, शिव तांडव, राधा-कृष्ण मटका, महाकुंभ जैसे तमाम भक्ति गानों पर प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। बसंत पंचमी का त्योहार हमें ज्ञान, संस्कृति और परंपरा के महत्व को समझाता है। यह त्योहार हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
पुर्व नपाध्यक्ष गुलाब मौर्य ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। और उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित होने से हम सभी लोग काफी खुश हैं। सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापना से प्रतिदिन पूजन अर्चन होगी और इस शिक्षा के मन्दिर व इसमें पढ़ने वाले बच्चों का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए।
इस शुभ अवसर पर नपाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व नपाध्यक्ष गुलाब मौर्य, पूर्व नपाध्यक्ष दिलदार सोनकर, प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर, जेई जल विकास बिंद, सभासद आनंद कुमार, आशीष अग्रहरि, प्रमोद मौर्य, प्रभु मौर्य, अशोक मौर्य, मयंक जायसवाल, गुलशन बीबी, विकास, ललित, जयप्रकाश, सुभाष और लिपिक जितेंद्र सिंह, नीतीश कुमार, मनीष केशरी, बिहारी यादव, धीरज केशरी, हिमांशु सैनी, के साथ विद्यालय के सभी अध्यापकगण आदि मौजूद रहे।