Breaking News

ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

साईकिल सवार युवती को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत

मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर चौराहे के पास बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई और वही साईकिल सवार युवती घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजीत सिंह पुत्र राम ललित सिंह (40) वर्ष निवासी पौनी थाना अदलहाट, अपने बाइक पर सवार होकर किसी कार्यवश अहरौरा आया हुआ था वही कार्य करके घर जा रहा था।

थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई मार्ग सामने से आ रही है तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया।

वही साइकिल से जा रही एक युवती में बाइक टकरा गया और युवती घायल हो गई।

राहगीरों के सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरबी की पुलिस ने घायलो को भिजवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। और साईकिल सवार युवती को प्राथमिक उपचार करने के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया।पुलिस द्वारा मृत युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर रेफर कर दिया।

मृतक का भाई ने बताया कि मृतक एस वी आर एस स्कूल में चालक की नौकरी करता था आवश्यक कार्य से घर से अहरौरा आया था मृतक अपने पिता का दूसरे नंबर का पुत्र था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …