Breaking News

फरीदाबाद-विश्व हास्य दिवस – हंसना दर्द निवारक औषधि के समान

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विश्व हास्य दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विशेष वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विश्व हास्य दिवस को अस्तित्व में लाने का श्रेय योग आंदोलन के संस्थापक डॉक्टर मदन कटारिया को जाता है। 11 जनवरी 1998 को उन्होंने पहली बार विश्व हास्य दिवस मनाया था। इसके पीछे उनका उद्देश्य समाज के बढ़ते तनाव को कम करके उन्हें सुखी जीवन जीने की सीख देना था। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विश्व में मई माह के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है। विश्व हास्य योग आंदोलन के संस्थापक डॉ.मदन कटारिया के अनुसार हास्य सकारात्मक और शक्तिशाली भावना है जिसमें व्यक्ति को ऊर्जावान और संसार को शांतिपर्ण बनाने के सभी तत्व उपस्थित रहते हैं। इस का आरंभ संसार में शांति की स्थापना और मानवमात्र में भाईचारे और सदभाव के उद्देश्य से हुई। विश्व हास्य दिवस की लोकप्रियता हास्य योग आंदोलन के माध्यम से पूरी दुनिया में फैल गई। आज पूरे विश्व में छह हजार से भी अधिक हास्य क्लब हैं। इस अवसर पर विश्व के बहुत से शहरों में रैलियां, गोष्ठियां एवं सम्मेलन आयोजित किये जाते हैं। प्राचार्य मनचंदा, एक्टिविटी कॉर्डिनेटर मोनिका तनेजा, शीतल और अंशुल ने छात्राओं को ऑनलाइन पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिस में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर रचनात्मकता प्रदर्शित की। हंसना जीवन का सबसे सुंदर पहलू है। तन, मन और आत्मा का व्यायाम है हास्य। स्वस्थ रहने के लिए ठहाके अवश्य लगाएं क्योंकि आपकी हंसी में आक्सीजन है। पूर्व में व्यक्ति एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुडे़ थे तो साथ होने पर कभी-कभी बिना कारण के भी ठहाके लगा लिया करते थे। परंतु आज के वातावरण में बढ़ते उत्तरदायित्व के बीच हंसना और हंसाना बहुत कठिन हो गया है। आज व्यक्तियों को हंसाने के लिए कई लॉफ्टर क्लब खोले गए हैं। हंसने से डायबिटीज,ब्लड प्रेशर की समस्या भी कंट्रोल हो जाती है।अनेक शहर के कई पार्क ऐसे हैं जहां सुबह मॉर्निंग वॉक और योग के बाद व्यक्ति ठहाका मारकर स्वयं को स्वस्थ बनाए हुए हैं। प्रातःटहलने के बाद ठहाके भी वे लगाते हैं। पहले इस योग की जरूरत नहीं थी। परंतु अब इसे योग में जोड़ा गया है क्योंकि अब सामान्य जनों के पास हंसी के लिए समय ही नहीं बचा है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, एक्टिविटी कॉर्डिनेटर मोनिका तनेजा,शीतल और अंशुल ने छात्रा अमृता,लक्ष्मी,शिवानी, कशिश,निशा,अंशिका,भूमिका, सिया, सृष्टि और ताबिंदा का आकर्षक पोस्टर मेकिंग के माध्यम से हंसने के लिए प्रेरित करने के लिए अभिनंदन किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …