Breaking News

अवकाश प्राप्त शिक्षक रूधिर कुमार सिंहको दी गई विदाई

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

शिक्षकों के सुख दुख के साथ हम खड़े रहेंगे- खंड शिक्षा अधिकारी

मीरजापुर। अहरौरा जमालपुर विकासखंड के कमपोजिट विद्यालय लोढवा के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रूधीर कुमार सिंह को बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विदाई दी गई ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहां की अध्यापक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करता जब तक वह सेवा कार्य में रहता है तब तक बच्चों को शिक्षा देता है इसके बाद उससे समाज व परिवार के लोग शिक्षा लेकर लाभान्वित होते हैं ।


विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय यह बयां कर रहा है कि अरुण कुमार सिंह कितने कर्मठ शिक्षक थे ।
उनके द्वारा किया गया कार्य उनकी उपलब्धियों को बता रहा है ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों से अपील किया कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करें और बच्चों को शिक्षित करने में अपना संपूर्ण योगदान दें ।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार तिवारी ने अवकाश ग्रहण कर रहे शिक्षक रूधीर कुमार सिंह को अंगवस्त्रम ,चांदी का प्लेट एवं माला देकर सम्मानित किया ।इसके साथ ही वहां उपस्थित कई शिक्षकों का सम्मान विद्यालय परिवार की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी ने किया ।

इस अवसर पर कमपोजिट विद्यालय लोढ़वा के अध्यापक ज्ञान प्रकाश पांडेय, राजेश कुमार प्रजापति, प्रिया कुमारी मोदनवाल, सुमन गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि शरण गुप्ता ,एसआरजी सरिता तिवारी ,ए आर पी सूर्य नारायण सिंह, जितेंद्र शर्मा, अजय वर्मा , रमेश श्रीवास्तव, स्वामी नित्यानंद सिंह ,अरविंद कुमार त्रिपाठी , अमरेश सिंह , सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।
रमेश कुमार तिवारी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक के अवशेष जीवन के सुखमय होने की कामना किया ।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान निर्मला गुप्ता ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन रोहितेश यादव द्वारा किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …