Breaking News

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना क्लस्टर डिवेलपमेंट प्लान , क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम व जेड सर्टिफिकेशन योजना के संदर्भ में हुयी व्यापक चर्चा

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी कार्यालय में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना क्लस्टर डिवेलपमेंट प्लान , क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम व जेड सर्टिफिकेशन योजना के संदर्भ में चर्चा की गयी।बैठक में उद्यमियों को बताया गया कि जनपद में नौतनवां में क्लस्टर डेवलपमेंट स्कीम के तहत राइस ब्रान ऑयल उद्योग के लिए क्लस्टर विकसित किया जा रहा है।

इस योजना में कुल लागत का 10 प्रतिशत उद्यमी को वहन करना होगा, शेष 70 प्रतिशत केंद्र व 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना हेतु गठित एसपीवी में न्यूनतम 20 उद्यमी शामिल होने चाहिए। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि फ्लोर मिल क्लस्टर पर भी काम किया जा रहा है और इछुक उद्यमी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम के तहत उद्यमियों को अपने वर्तमान उद्योग का विस्तार करने हेतु लागत का 15 प्रतिशत या 15 लाख जो कम होगा प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार जेड सर्टिफिकेशन योजना में आवेदकों को फीस में सूक्ष्म, लघु व मध्यम श्रेणी के अनुसार फीस का क्रमशः 80, 60 व 50 प्रतिशत वापस कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उक्त सभी योजनाएं बेहतरीन हैं और जो भी प्रगतिशील उद्यमी हैं, वे योजना का लाभ उठाने के लिये आगे आएं। प्रशासन उनको उद्योग विकसित करने में पूरा सहयोग करेगा। इस बैठक का आयोजन भी इसी मकसद से किया गया है। उद्यमियों द्वारा भूमि की समस्या उठाये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर उद्यमी आगे आयें। प्रशासन उद्योग लगाने हेतु नियमानुसार न्यूनतम सम्भव दर पर जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इच्छुक उद्यमी अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जल्द से जल्द उपायुक्त उद्योग को जमा करें ताकि आगे की कार्यवाही को बढ़ाया जा सके।बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक निदेशक एमएसएमई राजेश चौधरी व अन्वेषक रितेश बरनवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …